Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर सिटी में नमो युवा रन आज, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 07:36 AM (IST)

    केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने रविवार सुबह गुरुग्राम के लेजर वैली मैदान से नमो युवा रन के लिए मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस दौड़ में 10 हजार से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। मैराथन दौड़ को गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट डायवर्ट के साथ कर्मियों की तैनाती की गई है।

    Hero Image
    'नमो युवा रन' के लिए लेजर वैली मैदान से दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी में आज यानी रविवार को आयोजित हो रही नमो युवा रन में लगभग 10 हजार लोग भाग ले रहे हैं। इसे देखते हुए प्रशासन की ओर से तैयारी की गई है। लेजर वैली पार्किंग स्थल से पांच किलोमीटर लंबी दौड़ की शुरुआत की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। रूट पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती है। जगह-जगह पीने के पानी की व्यवस्था की गई है।

    अतिरिक्त उपायुक्त वत्सल वशिष्ठ ने बताया कि नमो युवा रन के रूट, पार्किंग, प्रतिभागियों के लिए स्वास्थ्य टीम, आयोजन स्थल की सज्जा, पीने के पानी व जलपान आदि व्यवस्थाओं को लेकर विभागवार ड्यूटी निर्धारित की गई है।

    ट्रैफिक पुलिस द्वारा शनिवार को ही नमो युवा रन का रूट तय कर लिया गया था। यह दौड़ लेजर वैली पार्किंग से शुरू होकर मिलेनियम सिटी मेट्रो स्टेशन से अंडरपास से होकर अगले कट से यूटर्न लेकर वापस आयोजन स्थल पर पहुंचेगी। मार्ग में यातायात पुलिस व सुरक्षा प्रबंधों से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध रहेंगी।