Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नजफगढ़ ड्रेन का पानी उतरने से निवासियों को राहत, सड़कों पर कीचड़ और बदबू बनी नई चुनौती

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 11:50 AM (IST)

    सेक्टर 107 के निवासियों को नजफगढ़ ड्रेन का पानी उतरने से राहत मिली है किन्तु सड़कों पर कीचड़ और बदबू ने नई चुनौती खड़ी कर दी है। कई दिनों से जमा पानी से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। लोग प्रशासन से सफाई अभियान और सैनिटाइजेशन कार्य शुरू करने की मांग कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें महामारी रोकने के लिए सतर्क हैं ।

    Hero Image
    सेक्टर-107 स्थित सोसायटी परिसर में पानी उतरने के बाद फैला कीचड़ और गंदगी।

    संवाद सहयोगी, बादशाहपुर। सेक्टर-107 स्थित सोसायटियों एम3एम, वुडशायर और ग्लोबल सिलेरियो के निवासियों को आखिरकार नजफगढ़ ड्रेन से घुसा पानी उतरने के बाद सोसायटी निवासियों को तो राहत मिली है।

    किसानों की कई हजार एकड़ जमीन पर अभी भी पानी जमा है। कई दिनों से जमा पानी से बदबू और संक्रमण फैलने की आशंका तीन नई चुनौती प्रशासन और निवासियों के सामने खड़ी हो गई है।

    कई दिनों से जलभराव की समस्या झेल रहे लोग अब अपने घरों और बेसमेंट से पानी निकल जाने के बाद सामान्य स्थिति की ओर लौट रहे हैं। सड़कों और गलियों में फैला गाढ़ा कीचड़, जमा कचरा और बदबू स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई जगहों पर गाड़ियों का आवागमन बाधित है और पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। निवासियों का कहना है कि राहत जरूर मिली है। लेकिन हालात अभी भी सामान्य नहीं हुए हैं। कीचड़ और गंदगी से संक्रमण और बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है।

    लोग प्रशासन से तुरंत सफाई अभियान और सैनिटाइजेशन कार्य शुरू करने की मांग कर रहे हैं। स्थानीय निवासी अजय शर्मा ने बताया पानी उतर गया है। अब पूरी सोसायटी में बदबू और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।

    छोटे बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा परेशान हैं।प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में सफाई और छिड़काव का काम प्राथमिकता से किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी सतर्क हैं। ताकि किसी प्रकार की महामारी फैलने से रोकी जा सके।

    बीते सप्ताह भारी वर्षा और नजफगढ़ ड्रेन के उफान के कारण सेक्टर 107 समेत कई सोसायटियों में पानी भर गया था। अब जबकि पानी उतर चुका है। तो सफाई और स्वास्थ्य सुरक्षा सबसे बड़ी आवश्यकता बन गई है।