Gurugram News: दिल्ली -मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्रक में टकराने से कार में आग, हद्वानी से गुरुग्राम जा रहे चार लोग घायल
दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर सोहना के पास एक ट्रक की टक्कर से कार में आग लग गई जिसमें चार लोग घायल हो गए। उत्तराखंड के नैनीताल निवासी एक परिवार हल्द्वानी से गुरुग्राम जा रहा था। ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुई टक्कर से कार के इंजन में आग लग गई।

संवाद सहयोगी, जागरण, सोहना: दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार शाम ट्रक चालक ने अचानक अपनी साइड बदल ली। इससे कार ट्रक से टकरा गई।
टक्कर लगने से टाटा कंपनी की पंच कार के इंजन में आग लग गई। जिसमें कार सवार चार लोग घायल होने के साथ ही झुलस भी गए।
उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए गुरुग्राम सिविल अस्पताल भेज दिया गया। सोहना सदर थाना पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार से हल्द्वानी से गुरुग्राम जा रहा परिवार
घटना एक्सप्रेसवे पर सोहना के सदर थाना के गांव बालूदा के समीप घटी। कार सवार उत्तराखंड के नैनीताल में रहने वाले उमंग बिष्ट ने बताया कि वह परिवार के साथ हल्द्वानी से गुरुग्राम कार से जा रहे थे।
कार में उनके साथ पिता मनोहर सिंह, माता कमला और पत्नी साक्षी थीं। जैसे ही उनकी कार एक्सप्रेसवे पर सोहना के बालूदा के समीप पहुंची तो आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ट्रक की लाइन बदल दी।
इससे उनकी कार ट्रक से टकरा गई। इससे कार के इंजन में आग लग गई। कार में लगी टक्कर से कार का अगला शीशा टूट गया, जो ऊपर गिरने से वे लोग घायल हो गए।
कार का दरवाजा न खुलने से पिता अंदर ही फंस गए थे
उनके पिता मनोहर सिंह हिम्मत दिखाते हुए कार को सड़क के किनारे ले गए। उमंग ने मां कमला देवी व साक्षी को जलती कार से नीचे उतारा। कार का दरवाजा न खुलने के कारण मनोहर अंदर ही फंस गए।
उमंग ने खिड़की का शीशा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला। सभी घायलों को अस्पताल भेजा। दूसरी ओर आग की घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर कार में लगी आग को बुझाया।
सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने बताया कि घटना ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुई है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से ट्रक चालक की पहचान की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Love Jihad: मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर इंस्टाग्राम पर की दोस्ती, होटल में एक साथ दबोचे गए चार कपल; तनातनी का माहौल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।