Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में चलती कार में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी और चालक ने तुरंत कूदकर बचाई जान

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 02:47 PM (IST)

    गुरुग्राम के सोहना रोड पर चलती कार में आग लगने से अफरा-तफरी मची। चालक उमेश ने समय रहते कूदकर जान बचाई। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया जिससे यातायात बाधित रहा। प्रारंभिक जांच में इंजन में खराबी की आशंका है। कार मालिक अनूप सैनी ने बताया कि उनका दोस्त कार लेकर गया था।

    Hero Image
    सोहना रोड पर चलती कार में लगी आग। जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम शहर के व्यस्त सोहना रोड पर शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती कार अचानक आग की लपटों में घिर गई।

    गनीमत रही कि चालक ने समय रहते बाहर आकर अपनी जान बचा ली। कार चालक उमेश टोयोटा गलांजा कार में सुभाष चौक से बादशाहपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान कार के इंजन से अचानक धुआं उठने लगा। चालक ने तुरंत कार रोक दी और बाहर निकल गया। कुछ ही मिनटों में कार से आग की तेज लपटें निकलने लगीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलते ही सेक्टर-29 स्थित दमकल केंद्र से दो फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। घटना के चलते कुछ समय के लिए सोहना रोड पर ट्रैफिक बाधित रहा, जिससे वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी।

    यह भी पढ़ें- 'दिल्ली के लिए विशेष नियम नहीं बन सकता', पटाखा बैन को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

    दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि इंजन में तकनीकी खराबी के कारण धुआं उठा और आग भड़क गई। कार मालिक अनूप सैनी ने बताया कि उसका दोस्त कार लेकर गया था। आग लगने से कार जल गई है।