गुरुग्राम में बनेगा मिलेनियम बस स्टैंड, खरीदी जाएंगी 750 नई बसें; यात्रियों को मिलेंगी शानदार सुविधाएं
हरियाणा के परिवहन एवं बिजली मंत्री अनिल विज ने गुरुग्राम के बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मिलेनियम सिटी के बस स्टैंड की हालत देखकर निराशा हुई। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जब तक नया बस स्टैंड तैयार नहीं हो जाता तब तक पुराने बस स्टैंड पर ही यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। प्रदेश के परिवहन एवं बिजली मंत्री अनिल विज ने बुधवार को गुरुग्राम के बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया। विज ने कहा कि जिस शहर की चर्चा पूरे विश्व में, उसके बस स्टैंड का यह हाल देखकर निराशा हुई।
मंत्री ने कहा कि यह मिलेनियम सिटी है और दूर-दूर से लोग गुरुग्राम को देखने आते हैं। मंत्री ने बस स्टैंड के पूछताछ केंद्र, टिकट काउंटर और समय सारणी का भी निरीक्षण किया। मंत्री ने कहा कि गुरुग्राम के सीही क्षेत्र में मिलेनियम बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा, जिसकी डीपीआर तैयार की जा रही है।
अधिकारियों को दिए ये निर्देश
जब तक नया बस स्टैंड तैयार नहीं होता, तब तक पुराने बस स्टैंड पर ही यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए अधिकारियों को आदेश दे दिए हैं। विज ने बस स्टैंड क शौचालय की सफाई व्यवस्था को भी देखा।
मंत्री के साथ चल रही टीम ने बस स्टैंड की दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। उन्होंने कहा कि खराब चीजें बेचने की अनुमति नहीं है और लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। विज ने कहा कि हम जल्द ही 750 बसें खरीदने जा रहे हैं तथा सभी बसों का फिटनेस करने लिए इलेक्ट्रानिक सेंटर यहां पर बनाया जा सकता है।
बस स्टैंड के बाहर बस मिले तो थाने ले जाओ
बस स्टैंड के बाहर अतिक्रमण को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संबंधित एसएचओ को निर्देश दिए हैं कि यदि बस स्टैंड के बाहर कोई बस खड़ीमिले तो उसे तुरंत थाने में ले जाया जाए।
खाद्य पदार्थ बेचने को लेकर कहा कि निरीक्षण के लिए फूड सेफ्टी अधिकारी को बुला लिया था और अधिकारी को यहां पर सवारियों को मिलने वाली खाने-पीने की चीजों के सैंपल भरने के निर्देश दिए हैं। अवैध चीजें नहीं बेचने दी जाएगी। हरियाणा टूरिज्म से बातचीत भी कर रहे हैं कि ताकि एक मापदंड आधारित व अच्छी चीजें मिलें।
अधीक्षण अभियंता कार्यालय का किया निरीक्षण
अनिल विज ने गुरुग्राम के हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का निरीक्षण किया। अधीक्षण अभियंता बीके राघव के कार्यालय में जाकर फाइलों को भी देखा। विज ने उपकरण खरीद से संबंधित एक फाइल को देखा और उस पर नाराजगी व्यक्त की तथा साथ ही उपकरण खरीद की फाइल पर लगे दस्तावेजों की जांच के निर्देश दिए।
गुरुग्राम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में फाइलों की जांच करते हुए परिवहन एवं बिजली मंत्री अनिल विज। फोटो- जागरण
उन्होंने अपने स्टाफ को निर्देश देते हुए कहा कि इस उपकरण खरीद की फाइल की जांच ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से करवाई जाएगी। विज ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय के हाजिरी रजिस्टर की भी जांच की तथा उपस्थित कर्मचारियों से बातचीत की और उनके कार्य के बारे में जानकारी ली।
थर्मल पावर प्लांट की एनवायरमेंट क्लीयरेंस मिली
गर्मियों में बिजली की डिमांड बढने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बारे में हमारा सारा इंतजाम हैं और सब स्टेशनों को लेकर भी वे जांच करेंगें। उन्होंने कहा कि पानीपत में 800 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट लगना था, उसकी एनवायरमेंट क्लीयरेंस मिल गई है।
निगम चुनाव में भाजपा जीतेगी
नगर निगम चुनाव के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस नाम की कोई पार्टी नहीं है क्योंकि अभी वे यह तय नहीं कर पाए कि उनका नेता कौन हैं जबकि नेता पार्टियों के होते हैं ये पार्टी नहीं हैं ये कुछ धड़ों का समूह है।
ये अलग-अलग धड़े हैं और अलग-अलग व्यक्ति धड़े चला रहे हैं। हमारे भाजपा के फौजियों को बैरकों में नहीं जाने दिया जाता, वो हमेशा फील्ड में ही रहते है तथा भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतेगी। निगम चुनाव में भाजपा जीत दर्ज करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।