Gurugram Fire: भयंकर आग से दहला इलाका, धुएं से घुट रहा था दम; तस्वीरों में देखें कैसे जलकर राख हुआ ट्रक
हरियाणा के गुरुग्राम में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस दौरान खौफनाक मंजर देखकर लोग दहशत में आ गए। वहीं आसमान में चारों ओर धुआं ही धुआं फैला था जिससे लोगों का दम घुटने लगा। वहीं 20 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।

डिजिटल डेस्क, गुरुग्राम। हरियाणा में गुरुग्राम के कादीपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र की गली नंबर 8 में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया। जब लोगों ने आसमान में चारों ओर धुआं ही धुआं देखा। इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
वहीं, भीषण आग लगने के दौरान लोगों ने ऊंची-ऊंची लपटें देखी तो हर कोई दहशत में आ गया। इतना खौफनाक मंजर था कि लोग सहम उठे।
(आग को बुझाने का प्रयास करते कर्मचारी। जागरण फोटो)
धुएं से घुटने लगा लोगों का दम
(भयंकर आग देख दहशत में आए लोग। जागरण फोटो)
आग लगने से पूरे इलाके में हर तरफ दुआं ही दुआं फैल गया था, जिससे लोगों का दम घुटने लगा था। इस दौरान सभी लोगों ने अपने बच्चों को घर से अंदर बंद कर दिया। ताकि उन्हें धुएं से कोई दिक्कत न हो।
(आग बुझाने का प्रयास करते फायर ब्रिगेड के कर्मचारी। जागरण फोटो)
वहीं, कुछ ही देर में लोगों को पता चला कि कादीपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र की गली नंबर 8 में एक फैक्ट्री में आग लग गई है। इस दौरान किसी ने तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दे दी।
(आग बुझाने में जुटी टीम। जागरण फोटो)
इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। बताया गया कि फायर ब्रिगेड की 20 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
(आग लगने से हर तरफ धुआं ही धुआं फैल गया था। जागरण फोटो)
बताया गया कि दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पा लिया। आग बुझने के बाद ही इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली।
(आग की चपेट में आकर एक ट्रक पूरी तरह जल गया। जागरण फोटो)
हालांकि, इभी यह पता नहीं चल पाया है कि आग लगने के पीछे का कारण क्या रहा है। फिलहाल पुलिस आग लगने का कारण जानने में जुटी हुई है।
(भयंकर आग लगने से फैली दहशत। जागरण फोटो)
आग की चपेट में आकर जल गया ट्रक
पुलिस के अनुसार, इस आग की चपेट में आकर एक ट्रक जल गया है। बताया गया कि आग इतनी भयंकर थी कि ट्रक जलकर पूरी तरह जलकर राख बन गया।
(आग लगने के बाद हर तरफ धुआं फैल गया। जागरण फोटो)
फायर स्टेशन ऑफिसर रामेश्वर सिंह ने बताया कि एक घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
(आग लगने के बाद मौके पर लगी लोगों की भीड़) जागरण फोटो
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।