Gurugram Robbery: मणप्पुरम शाखा में डकैती मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 863.37 ग्राम सोना बरामद
गुरुग्राम पुलिस ने मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में हुई डकैती के मामले में महिला समेत तीन और आरोपियों को पकड़ा है। पहले चार बदमाश गिरफ्तार हुए थे। बदमाशों ने साढ़े आठ किलो सोना लूटा था जिसमें से अब तक 863.37 ग्राम बरामद हुआ है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है जिनसे रिमांड पर पूछताछ की जा रही है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की शीतला माता रोड स्थित शाखा में डकैती डालने के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने बीते दिनों महिला समेत तीन और आरोपितों की गिरफ्तारी की है। इससे पहले चार बदमाश पकड़े गए थे। बदमाश यहां से साढ़े आठ किलो सोने के जेवर ले गए थे। अब तक 863.37 ग्राम की बरामदगी की जा सकी है।
16 अगस्त को मणप्पुरम शाखा में पांच हथियारबंद बदमाशों ने डकैती डाली थी। ये ऑडिटर बनकर घुसे थे। लॉकर रूम जब खोला गया तो बदमाश पिस्टल के बल पर यहां से साढ़े आठ किलो सोना और साढ़े आठ लाख रुपये की नकदी ले गए थे।
इस मामले में पहले सोनीपत के गोहाना से गोहना के बुसाणा गांव के सन्नी उर्फ सुनील, सिवानखा गांव के मोहन उर्फ मोना, करनाल के फुरलक गांव के राहुल उर्फ बहरा और सोनीपत के महमूदपुर गांव के मनीष को पकड़ा गया था।
रिमांड के दौरान इन्होंने अन्य आरोपितों के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस ने महिला समेत तीन अन्य आरोपितों को भी पकड़ लिया। इनकी पहचान रोहतक के बलम्बा गांव की मुनीष उर्फ अन्नू, झज्जर के जाखौदा गांव के मोहित और जींद जिले के खोखरी गांव के गुरमीत के रूप में की गई। अपराध शाखा सेक्टर 10 की टीम ने मुनीष को देहरादून, मोहित को बहादुरगढ़ और गुरमीत को जींद से पकड़ा।
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप कुमार ने कहा कि इस मामले में अभी कुछ लोग फरार हैं, जिनकी तलाश में छापेमारी जारी है। पकड़े गए तीनों से रिमांड पर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही माल की बरामदगी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।