Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉर्न एडिक्ट है एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न करने वाला शख्स, घटना से पहले और बाद में की थी गलत हरकत

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 06:50 PM (IST)

    गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न के मामले में जांच करते हुए एसआईटी ने आरोपित 25 वर्षीय दीपक को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। आरोपित मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गांव बधौली का रहने वाला है। वह पिछले पांच महीने से मेदांता अस्पताल के आइयीयू में मशीन टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था। अब उसके पिता का बयान आया है।

    Hero Image
    गुरुग्राम एयर होस्टेस यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी के पिता का आया बयान।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। मेदांता अस्पताल में वेंटिलेटर पर रहने के दौरान 46 वर्षीय एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न करने वाला आरोपित युवक दीपक मंडल पॉर्न एडिक्ट निकला। उसने गंदी हरकत करने से पहले और बाद में पॉर्न वीडियो देखा था। वहीं गिरफ्तारी की जानकारी पाकर गुरुग्राम पहुंचे आरोपित के पिता ने कहा कि बेटे ने गलती की है, उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यौन उत्पीड़न के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए आरोपित टेक्नीशियन दीपक मंडल को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से इसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कोर्ट ले जाने से पहले पुलिस टीम आरोपित की निशानदेही के लिए अस्पताल लेकर पहुंची। यहां आरोपित ने स्टाफ कर्मचारियों के आगे अपनी गलती स्वीकार की और कई बार माफी मांगी।

    गलती की सजा जरूर मिले: आरोपी के पिता

    उसने कहा कि उसकी गलती की वजह से अस्पताल का नाम बदनाम हुआ। आरोपित की गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद उसके पिता भी गुरुग्राम स्थित अस्पताल पहुंचे। यहां पिता ने भी कहा कि बेटे ने गलती की है तो उसकी सजा उसे जरूर मिलनी चाहिए।

    बिहार के मुजफ्फरपुर का रहनेवाला है आरोपी

    यौन उत्पीड़न के मामले में जांच करते हुए एसआईटी ने आरोपित 25 वर्षीय दीपक को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। आरोपित मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गांव बधौली का रहने वाला है। वह पिछले पांच महीने से मेदांता अस्पताल के आइयीयू में मशीन टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था।

    बता दें कि सदर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक एक प्राइवेट एयरलाइंस में कार्यरत एयर होस्टेस कंपनी की ओर से एक से चार अप्रैल को गुरुग्राम में आयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेने पहुंची थीं। ट्रेनिंग के दौरान स्विमिंग पूल में डूबने से उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी। पांच अप्रैल को उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

    स्टाफ कर्मी ने उंगलियों से किया यौन उत्पीड़न

    आरोप है कि छह अप्रैल को वेंटिलेटर पर रहने के दौरान एक स्टाफ कर्मी ने उंगलियों से यौन उत्पीड़न किया। वह बेहोश थीं, लेकिन उनके साथ कुछ गलत हाे रहा है, इसका आभास उन्हें हो रहा था। डर की वजह से वह कुछ नहीं बोल पाईं। आरोपित ने चादर के भीतर हाथ डालकर उंगली से यौन उत्पीड़न किया।

    13 अप्रैल को जब वह अस्पताल से डिस्चार्ज की गईं, फिर उन्होंने इस बारे में अपने पति को बताया। मामले में सदर थाना पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही थी, लेकिन आरोपित की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस आयुक्त ने गुरुवार को एसआइटी गठित की थी।

    नर्सों का ध्यान भटकाया और 16 मिनट करता रहा गंदी हरकत

    पूछताछ और जांच में पता चला कि आरोपित टेक्नीशियन का जांच का काम आइसीयू रूम में सिर्फ डेढ़ मिनट का होता है। लेकिन उसने 16 मिनट उस रूम में बिताए और गंदी हरकत की। हरकत करने के लिए आरोपित ने वहां पर तैनात नर्सों को किसी न किसी बहाने काम में उलझाकर रखा, ताकि कोई उसे देख न सके।

    आरोपित को लग रहा था कि किसी को पता नहीं चलेगा, लेकिन उसका नाखून लगने से खून निकलने से उसकी हरकत का पता चल गया।वहीं पुलिस ने आरोपित के मोबाइल फोन की भी जांच की। इसमें पता चला कि आरोपित पॉर्न वीडियो देखने का एडिक्ट है। उसकी आनलाइन सर्च हिस्ट्री में पॉर्न की कई साइटें दिखीं।

    पॉर्न एडिक्ट है आरोपित

    पूछताछ और जांच में यह भी पता चला कि आरोपित पॉर्न वीडियो देखने का एडिक्ट है। उसने गलत हरकत से पहले और बाद में पॉर्न वीडियो देखा था। पुलिस ने उसके मोबाइल की जांच की तो सर्च हिस्ट्री में पॉर्न की कई साइटें दिखीं।

    यह भी पढ़ें- क्या स्कूलों में छात्र अब स्मार्टफोन नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल? दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से आया अपडेट