Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram News: रिचमंड पार्क सोसायटी की 14वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरा युवक, मौत

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Tue, 17 Jan 2023 02:08 PM (IST)

    गुरुग्राम के डीएलएफ फेज चार स्थित रिचमंड पार्क सोसायटी की चौदहवीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरने से सुनील नामक युवक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुनील ई-टू टावर में रहने वाले एक व्यक्ति की कार चलाते थे।

    Hero Image
    Gurugram News: रिचमंड पार्क सोसायटी की 14वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरा युवक, मौत

    गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। गुरुग्राम स्थित डीएलएफ फेज-फोर स्थित रिचमंड पार्क सोसायटी के ई-टू टावर की 14वीं मंजिल के फ्लैट की बालकनी से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। हादसा मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हुआ। मृतक की मानसिक हालत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं बताई जा रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें पूरा मामला

    सोसायटी के ई-टू टावर की 14वीं मंजिल के फ्लैट में राजीव भार्गव पत्नी के साथ रहते हैं। उनके बच्चे विदेश में रहते हैं। करीब 22 साल से हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर निवासी 45 वर्षीय सुनील कुमार उनकी कार चलाते थे। सुनील फ्लैट के सर्वेंट क्वार्टर रहते थे। कुछ दिनों से उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं होने से राजीव कार नहीं चलवा रहे थे। इलाज भी करा रहे थे। एक दो दिन में ही वह सुनील को उनके घर भेजने वाले थे।

    शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

    मंगलवार सुबह करीब 11 बजे सुनील बालकनी के पास से गिर पड़े। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सेक्टर-43 चौकी पुलिस दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सुनील के रूम को भी चेक किया लेकिन कोई सुसाइड नोट मौके से नहीं मिला। चौकी प्रभारी सुरजीत ने बताया कि सुनील की पत्नी से बात हुई है। बुधवार को परिवार के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Aligarh News: स्कूल की बिल्डिंग से गिरने वाले छात्र की हालत स्थिर, प्रबंधक व दो शिक्षकों पर मुकदमा