Gurugram Crime: गुरुग्राम में युवक की हत्या कर फेंका शव, सिर पर मिले चोट के निशान
Gurugram Murder News सेक्टर-5 थाना क्षेत्र के भीमगढ़ खेड़ी में मंगलवार सुबह दस बजे 21 वर्षीय युवक का शव मिला है। उसकी पहचान भीमगढ़ खेड़ी निवासी प्रदीप कुमार के रूप में की गई। इसके सिर पर धारदार हथियार से चोट के निशान पाए गए। गांव के लोगों की सूचना पर सेक्टर-5 पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर-5 थाना क्षेत्र के भीमगढ़ खेड़ी में मंगलवार सुबह दस बजे 21 वर्षीय युवक का शव मिला है। उसकी पहचान भीमगढ़ खेड़ी निवासी प्रदीप कुमार के रूप में की गई। इसके सिर पर धारदार हथियार से चोट के निशान पाए गए।
गांव के लोगों की सूचना पर सेक्टर-5 पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया अंदेशा जताया जा रहा है कि रात में किसी ने धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या कर दी और शव फेंककर फरार हो गया।