Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram: हुक्का शेयर करने से मना करने पर युवक को लात-घूंसों से पीटा, क्लब के बाहर हुई वारदात

    Updated: Mon, 29 Jul 2024 11:09 PM (IST)

    Gurugram Crime News गुरुग्राम के एक क्लब में एक युवक को हुक्का शेयर न करना बहुत भारी पड़ गया। कुछ लोगों ने इस पर उस युवक की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने घटना के बारे में सोमवार को जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में सोमवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

    Hero Image
    हुक्का शेयर करने से मना करने पर युवक को लात-घूंसों से पीटा।

    पीटीआई, गुरुग्राम। गुरुग्राम के एक क्लब में एक युवक को हुक्का शेयर न करना बहुत भारी पड़ गया। कुछ लोगों ने इस पर उस युवक की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने घटना के बारे में सोमवार को जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में सोमवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि न्यू पालम विहार निवासी पंकज शर्मा ने शिकायत में बताया कि घटना शनिवार देर रात की है। वह उस दौरान सेक्शन-109 इलाके में स्थित एक शॉपिंग मॉल के क्लब में गए थे।

    रात के तीन बजे मांगा हुक्का

    पुलिस ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े तीन बजे जब वह हुक्का पी रहा था। इस दौरान सोनू सैनी उर्फ ​​चीकू उसके पास आया और साथ में हुक्का पीने के लिए कहा, लेकिन पंकज ने मना कर दिया।

    क्लब के बाहर की मारपीट

    पंकन ने पुलिस को बताया कि वह सुबह 5:15 बजे क्लब से घर जाने के लिए नीचे आया तो सोनू सैनी लिफ्ट में मेरे पीछे-पीछे नीचे आया। जब वह बाहर खड़ी अपनी स्कूटी की तरफ बढ़ा तो सोनू ने स्कूटी समेत नीचे धकेल दिया।

    इसके तुरंत बाद उसने अपने छह-सात दोस्तों को बुलाया और डंडों और लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान जाते समय उन्होंने जान से मारने की धमकी दी।

    पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर बजघेरा थाने में सोनू और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि पंज को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।