Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के गोदाम में लगी आग, मची अफरा-तफरी; दमकल की पांच गाड़ियों ने पाया काबू

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 07:30 PM (IST)

    गुरुग्राम की शीतला कॉलोनी में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के गोदाम में शनिवार को भीषण आग लग गई। दमकल की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गोदाम में कूलर गीजर एसी सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा है और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।

    Hero Image
    इलेक्ट्रानिक उपकरणों के गोदाम में लगी आग।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शहर की शीतला कालोनी में रिहायशी इलाके के बीच स्थित एक इलेक्ट्रानिक उपकरणों के गोदाम में शनिवार को आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसका धुआं और लपटें दूर से नजर आई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो गाड़ियां भीमनगर दमकल केंद्र, दो गाड़ियां सेक्टर 29 और एक गाड़ी सेक्टर 37 दमकल केंद्र से भेजी गई। इस गोदाम में कूलर, गीजर, हीटर, एसी सहित अन्य सामान रखा हुआ था, जो आग के कारण जल गया। नया सामान रखने के अलावा यहां पर खराब उपकरणों की मरम्मत भी की जाती थी। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

    भीमनगर दमकल केंद्र के एफएसओ नरेंद्र सिंह ने बताया कि एनएसए ट्रेडेक्स नाम के गोदाम में शनिवार को भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और वहां रखा ज्वलनशील सामान जलकर खाक हो गया। आग इतनी तेज थी कि आसपास के इलाकों में घना धुआं और ऊंची-ऊंची लपटें दूर से दिखाई देने लगीं।

    दहशत में आग गए लोग

    दमकल अधिकारियों के अनुसार गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा है। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही होगी। गोदाम में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील और औद्योगिक सामान रखा हुआ था, जिसकी वजह से आग तेजी से फैली और आसपास तक धुआं फैल गया।

    एहतियात के तौर पर प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र को खाली करा दिया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। अधिकारियों के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन सामान का भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगते ही तेज धमाकों जैसी आवाजें सुनाई दीं और कुछ ही देर में पूरे इलाके में धुआं छा गया। इससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम शहर से एक महीने में साफ कर देंगे कचरा और हर दिन पकड़े जाएंगे 100 स्ट्रे कैटल, नगर निगम की योजना तैयार