गुरुग्राम की इस कंपनी में 4.5 लाख रुपये का गबन, आरोपी पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार
गुरुग्राम में एम3एम कंस्ट्रक्शन साइट के पूर्व कर्मचारी राजेश कुमार सिंह को 4.5 लाख रुपये के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कंपनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि राजेश को वेतन के लिए दिए गए पैसे में से कुछ राशि का गबन किया गया। पूछताछ में राजेश ने बताया कि उसने वह पैसा घूमने-फिरने और खाने-पीने में खर्च कर दिया।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर 79 गोल्फ हिल्स स्थित एम3एम कंस्ट्रक्शन साइट पर कार्यरत एक पूर्व कर्मचारी द्वारा कंपनी के 4.5 लाख रुपये के गबन के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे सोमवार को गुरुग्राम से पकड़ा गया। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर निवासी राजेश कुमार सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, कंपनी की ओर से 20 मार्च को खेड़की दौला थाने में मामला दर्ज कराया गया था। बताया गया कि राजेश नाम का एक कर्मचारी एक साल पहले उनके स्टोर में काम करता था। उसे कर्मचारियों को वेतन देने के लिए 11 लाख 20 हजार रुपये दिए गए थे, लेकिन उसने केवल 6 लाख 70 हजार रुपये ही वेतन के रूप में दिए, बाकी पैसे उसने अपने पास रख लिए।
मामला दर्ज होने के बाद मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने सोमवार को आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया। उसने पूछताछ में बताया कि उसने कंपनी के 4.5 लाख रुपये घूमने-फिरने और खाने-पीने पर खर्च कर दिए। इसके बाद उसने नौकरी छोड़ दी। फिलहाल वह दूसरी कंपनी में काम कर रहा था। उसे मंगलवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।