Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव से पहले JJP को बड़ा झटका, दुष्यंत चौटाला के राइट हैंड नरेश सहरावत ने पार्टी छोड़ी; सुबे सिंह बोहरा ने भी दिया इस्तीफा

    Updated: Sat, 04 May 2024 02:07 PM (IST)

    हरियाणा में लोकसभा चुनाव छठे चरण में होंगे। जिसके प्रचार अभियान के लिए अब 20 दिन से भी कम समय बचा है लेकिन इससे पहले ही जननायक जनता पार्टी डबल झटका लगा है। शनिवार को दुष्यंत चौटाला के राइट हैंड कहे जाने वाले नरेश सहरावत और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व गांव वजीराबाद के पूर्व सरपंच सूबे सिंह बोहरा ने इस्तीफा दिया।

    Hero Image
    सूबे सिंह बोहरा और नरेश सहरावत ने जजपा से दिया इस्तीफा। जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। हरियाणा में लोकसभा चुनाव छठे चरण में होंगे। जिसके प्रचार अभियान के लिए अब 20 दिन से भी कम समय बचा है, लेकिन इससे पहले ही जननायक जनता पार्टी डबल झटका लगा है।

    शनिवार को दुष्यंत चौटाला के राइट हैंड कहे जाने वाले नरेश सहरावत और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व गांव वजीराबाद के पूर्व सरपंच सूबे सिंह बोहरा ने इस्तीफा दिया।

    पत्रकार वार्ता में किया इस्तीफे का एलान

    दोनों ने आज गुरुग्राम के शमा टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पार्टी से इस्तीफे का एलान कर दिया। नरेश सहरावत जजपा के जिला प्रवक्ता भी थे।

    नरेश नगर परिषद के उपाध्यक्ष हैं। वहीं गांव सुखराली के सरपंच भी हैं और दोनों ही नेताओं की जिले में अच्छी पहचान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें