Gurugram, Nuh, Faridabad Coronavirus News Update: नूंह में होम क्वारंटाइन शख्स ने लगाई फांसी
तीनों ही जिलों में COVID-19 के तीस से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ऐसे में राज्य सरकार काफी सतर्क होती नजर आ रही है।
गुरुग्राम, ऑनलाइन डेस्क। Gurugram, Nuh, Faridabad Coronavirus News Update:देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसे लेकर केंद्र और राज्य सरकारें आवश्यक कदम उठा रही हैं। हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मुंह पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। गुरुग्राम, नूंह और फरीदाबाद को राज्य के रेड जोन क्षेत्र घोषित किया गया है इसका मतलब यहां कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा काफी ज्यादा है। तीनों ही जिलों में COVID-19 के तीस से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ऐसे में राज्य सरकार काफी सतर्क होती नजर आ रही है।
Gurugram, Nuh, Faridabad Coronavirus News Update:
- नूंह जिला के गांव जौरासी में होम क्वारंटाइन युवक (38 ) ने फांसी लगा जान दी। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है।
- जिला स्वास्थ्य विभाग ने फरीदाबाद में एक और महिला में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की है। महिला बड़खल की रहने वाली है और उसका पुत्र उत्तरप्रदेश के एटा जिले में हुई जमात में शामिल हुआ था। महिला को जल्दबाजी में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इनमें से अब तक 8 ठीक हो कर घर वापस जा चुके हैं।
- मामला सामने आने के बाद बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी की पुलिस चौकी को सील कर दिया गया है। दो दिन पहले चावला कॉलोनी में घूम रहे संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस के जवानों ने पकड़ा था। इस शख्स की पहचान बांग्लादेशी के रूप में हुई है और आज उसका करोना टेस्ट होगा। चौकी के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का भी COVID-19 टेस्ट करवाया जाएगा। एहतियात के तौर पर चावला कॉलोनी के पुलिसकर्मियों ने खुद को चौकी में बंद कर लिया है।
- संक्रमितों में एक 39 वर्षीय महिला और एर 34 वर्षीय पुरुष शामिल है। इनके संपर्क में आने वालों कीसूची लोगों द्वारा तैयार की जा रही है।
- फरीदाबाद में कोरोना वायरस के दो नए मामले दर्ज किए गए हैं। दोनों ही केस बल्लभगढ़ के हैं। इनमें से एक मामला सुभाष कॉलोनी और दूसरा चावला कॉलोनी का है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।