Gurugram, Nuh, Faridabad Coronavirus News Update: रेड जोन नूंह में एक कोरोना पॉजिटिव और मिला
Gurugram Nuh Faridabad Coronavirus News Updateभारत में कोरोना वायरस के अब तक 13835 मामले सामने दर्ज किए जा चुके हैं।
गुरुग्राम, ऑनलाइन डेस्क। Gurugram, Nuh, Faridabad Coronavirus News Update: हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 224 हो गया है वहीं अब तक 86 लोग इसे ठीक हो चुके हैं जबकि 5 मरीजों की इस वायरस की वजह से जान जा चुकी है। वहीं अगर राष्ट्रीय स्तर पर बात करें तो भारत में कोरोना वायरस के अब तक 13,835 मामले सामने दर्ज किए जा चुके हैं जिनमें से 452 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 11,616 लोगों का इलाज अभी चल रहा है। 1,766 लोग ठीक हो गए हैं। छह राज्यों में अब तक हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। इनमें मुंबई, दिल्ली,मध्य प्रदेश तमिलनाडु, राजस्थान और गुजरात शामिल है।
Gurugram, Nuh, Faridabad Coronavirus News Update:
- नूंह जिले के ब्लाक खंड इंड्री के बारोटा गांव में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। जिससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 57 पर पहुंची। जिनमें चार मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और शेष 53 मरीजों का इलाज शहीद हसन खां मेवाती राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नलहड़ में जारी है।
- हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 224 पहुंच गया है वहीं इससे अब तक राज्य में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 86 लोग इससे ठीक हो चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।