Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में बुधवार से खुलेंगे शराब के ठेके, सुबह सात बजे से शुरू हो जाएगी बिक्री

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Tue, 05 May 2020 10:48 PM (IST)

    गुरुग्राम में बुधवार से शराब के ठेके खुल जाएंगे। खुलने का समय सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक तय किया गया है।

    गुरुग्राम में बुधवार से खुलेंगे शराब के ठेके, सुबह सात बजे से शुरू हो जाएगी बिक्री

    गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। जिले में बुधवार से शराब के ठेके खुल जाएंगे। खुलने का समय सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक तय किया गया है। प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया कि ठेकेदारों को शारीरिक दूरी व मास्क लगाने की नियमों की अनुपालना करानी होगी। सैनिटाइजेशन भी अनिवार्य है। ठेके खुलने पर अन्य राज्यों की तरह लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां नहीं उड़े इसके लिए प्रशासन सतर्क है। वहीं प्रशासने यह साफ कर दिया है कि कंटेनमेंट जोन में ठेके नहीं खुलेंगे। करीब 206 ठेके खुलने की मंजूरी मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को गुरुग्राम में 3 कोरोना मरीज मिले

    इधर, गुरुग्राम में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। जिलाधीश एवं उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि कंटेनमेंट जोन को सील रखा जाएगा।

    गुरुग्राम ब्लॉक के कंटेनमेंट जोन

    फाजिलपुर झाड़सा गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है और उसके साथ लगते गांव बहरामपुर, टीकरी, घसोला, बादशाहपुर, बेगमपुर खटोला को बफर जोन बनाया गया है। इसी प्रकार गांव झाड़सा (सेक्टर 39) को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है और उसके साथ लगते सिलोखरा, कन्हैई, नाहरपुर रूपा, इस्लामपुर, बिंदापुर, समसपुर, फतेहपुर, आदमपुर, हिदायतपुर छावनी को बफर जोन में रखा गया है।

    देवीलाल कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है और साथ लगते सेक्टर 9, अंबेडकर नगर, सेक्टर 7, सेक्टर 7 एक्सटेंशन, ज्योति पार्क, फिरोजगांधी कॉलोनी, रवि नगर तथा हाउसिंग बोर्ड को बफर जोन में रखा गया है। सेक्टर 54 में सनसिटी सोसायटी को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है और साथ लगते क्षेत्र सेक्टर 55, सेक्टर 53, सैक्टर 56, अरावली हिल, अरावली हिल घाटा को बफर जोन बनाया गया है।

    इंडिया लीडस के पास लेन नंबर एक व बंगाली होटल के निकट लेन नंबर 7, सरहौल गांव में लेन नंबर 6बी, यादव मैडिकोज को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है और इसके साथ लगते कैलाश मार्केट, रवि मार्केट, सरहौल गांव सब्जी मंडी को बफर जोन बनाया गया है।

    इसी प्रकार त्यागीवाड़ा को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है और साथ लगते सेक्टर 65, सेक्टर 67 पार्ट, सेक्टर 69, सेक्टर 68 पार्ट, सेक्टर 49, सैक्टर 72, सैक्टर 64 पार्ट तथा सेक्टर 50 को बफर जोन घोषित किया गया है। सेक्टर 10ए के मेघदूत अपार्टमेंट को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है और उसके साथ लगते नाहरपुर रूपा, हंस एन्कलेव, कृष्णा नगर, विकास नगर, फिरोजगांधी कॉलोनी, अजरुन नगर तथा अंजना कॉलोनी का बफर जोन बनाया गया है। ओमनगर को कंटेनमेंट जोन में उससे लगते सात किलोमीटर में बफर जोन है। आचार्य पुरी व राजीव नगर वेस्ट को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है ।

    comedy show banner
    comedy show banner