Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Crime: गैंगस्टर अक्षय के इशारे पर हुई थी शराब कारोबारी की हत्या, पूछताछ में शूटर ने उगले कई राज

    Updated: Sun, 06 Apr 2025 12:06 PM (IST)

    Gurugram Crime News गुरुग्राम में शराब कारोबारी बलजीत की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। मुख्य शूटर अंकित से पूछताछ में पता चला है कि इस हत्याकांड के पीछे कुख्यात गैंगस्टर अक्षय सेठी का हाथ है। अक्षय सेठी विदेश से ही गैंग ऑपरेट कर रहा है। पुलिस जल्द ही मुख्य शूटर अंकित को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करेगी।

    Hero Image
    तीन दिन पहले मोहाली से पकड़ा गया मुख्य शूटर अंकित।

    विनय त्रिवेदी, गुरुग्राम। हयातपुर में 18 मार्च को शराब कारोबार की रंजिश में पांच गोलियां मारकर शराब कारोबारी बलजीत की हत्या के मामले में अब तक मुख्य शूटर अंकित समेत चार आरोपित पकड़े जा चुके हैं।

    मुख्य शूटर अंकित को तीन दिन पहले एसटीएफ ने मोहाली से पकड़ा था। सूत्रों के अनुसार अब तक की पूछताछ व जांच में पता चला कि दोनों शूटर कुख्यात गैंग्सटर अक्षय सेट्टी से जुड़े थे और उसी के इशारे पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करेगी पुलिस

    फिलहाल पकड़े गए सभी आरोपित जेल में हैं। जल्द ही गुरुग्राम पुलिस मुख्य शूटर अंकित को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करेगी। 18 मार्च की शाम चार बजे सेक्टर 10ए थाना क्षेत्र के हयातपुर गांव स्थित ऑफिस में बेड पर लेटे बलजीत की पांच गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। शूटर बलजीत के भतीजे दिनेश को पूछते हुए आए थे, लेकिन दिनेश के बदले वे बलजीत को पांच गोलियां मारकर फरार हो गए थे।

    फायरिंग के दौरान आफिस में मौजूद ड्राइवर रविंदर और एक अन्य कर्मचारी गांव के ही राम को भी गोली लगी थी। दिनेश ने शराब कारोबार में रंजिश को लेकर वारदात करने की एफआइआर दर्ज कराई थी। इसमें झज्जर के ओम भगवान, दीपक, मोहित भूरिया, नरेश सेठी पर रंजिश का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी।

    धनकोट से गिरफ्तार हुआ मोहित

    इस हत्याकांड में मानेसर क्राइम ब्रांच की टीम ने 19 मार्च को खेड़ा खुर्मपुर निवासी शूटर टेकचंद को नजफगढ़ से, 20 मार्च को झज्जर के बेरी गेट निवासी मोहित को धनकोट से गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच ने तीसरे आरोपित दीपक को भी रिमांड के दौरान पकड़ा था।

    टेकचंद से भी पूछताछ में मिली थी अक्षय से बातचीत की जानकारी पकड़े गए शूटर टेकचंद से रिमांड के दौरान पूछताछ में गैंग्सटर अक्षय से बातचीत की जानकारी मिली थी। सूत्रों के अनुसार आरोपित ने बताया था कि वह अक्षय सेट्टी से जंगी और सिग्नल एप के जरिए बातचीत करता था।

    पहले से जेल में है नरेश सेट्टी

    वहीं इसके बाद एसटीएफ द्वारा पकड़े गए मुख्य शूटर अंकित से भी पूछताछ में अक्षय सेट्टी के बारे में जानकारी मिली। सूत्रों के अनुसार यह भी पता चला कि अक्षय सेट्टी के इशारे पर ही बलजीत की हत्या की गई। इस हत्याकांड की एफआइआर में झज्जर के नरेश सेट्टी का नाम भी है।

    अक्षय सेट्टी नरेश सेट्टी के लिए ही काम करता था। बताया जाता है कि नरेश सेट्टी इस समय जेल में है और अक्षय विदेश से ही गैंग ऑपरेट कर रहा है। अक्षय दो साल पहले विदेश फरार हो गया था।

    आर्म्स एक्ट के मामले में एसटीएफ ने अंकित को किया था गिरफ्तार एसटीएफ डीएसपी प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि बीते दिनों आर्म्स एक्ट के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को मोहाली से गिरफ्तार किया गया था। इसकी पहचान अंकित के रूप में की गई थी। इसे दो दिन की पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

    घोषित था डेढ़ लाख रुपये का इनाम

    अंकित हरियाणा का कुख्यात अपराधी है उस पर हरियाणा, राजस्थान सहित कई अन्य राज्यों में हत्या, शस्त्र अधिनियम, एनडीपीएस, लड़ाई झगड़े व अन्य वारदात में 20 से अधिक केस दर्ज हैं। अंकित ने पिलानी में अपने चाचा की हत्या के साथ-साथ कई और हत्याओं को अंजाम दिया। इस पर डेढ़ लाख रुपये का इनाम घोषित था।

    प्रोडक्शन वारंट पर लेगी गुरुग्राम पुलिस अभी तक गुरुग्राम पुलिस ने अंकित से पूछताछ नहीं की है। इस हत्याकांड में मुख्य शूटर अंकित ही है। इससे पूछताछ में साजिश के बारे में पूरी जानकारी मिल सकती है।

    मानेसर क्राइम ब्रांच इस हत्याकांड की जांच कर रही है। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि इस मामले में मंगलवार तक मुख्य शूटर अंकित को प्रोडक्टशन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएगी।