बंधवाड़ी लैंडफिल साइट से अब गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर नहीं फैलेगा कचरा, नगर निगम ने शुरू कर दिया यह काम
गुरुग्राम के बंधवाड़ी लैंडफिल साइट को सुधारने का काम शुरू हो गया है। नगर निगम व्यू कटर सड़क और नाले का निर्माण कर रहा है। सड़क से कचरा हटाया गया है और लीचेट को एसटीपी तक पहुंचाया जा रहा है। एक नया प्रस्ताव भी तैयार किया गया है ताकि कचरे का सही तरीके से निपटान हो सके। इससे फरीदाबाद रोड पर कचरा नहीं फैलेगा।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम । गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड किनारे स्थित बंधवाड़ी लैंडफिल के आसपास के क्षेत्र को सुधारने के लिए नगर निगम ने काम शुरू कर दिया है।
इसके लिए व्यू कटर लगाने, सड़क निर्माण और लीचेट प्रबंधन के कार्य किए जा रहे हैं। इसकी निगरानी के लिए निगमायुक्त प्रदीप दहिया लगातार लैंडफिल साइट का दौरा कर रहे हैं।
नगर निगम गुरुग्राम द्वारा दो करोड़ रुपये की लागत से व्यू कटर, चारदीवारी और नाले के निर्माण का कार्य 14 जुलाई को शुरू हो चुका है और सबसे पहले साइट की सीमा पर व्यू कटर लगाए जा रहे हैं, ताकि बाहरी क्षेत्र से लैंडफिल का दृश्य अवरुद्ध किया जा सके।
लीचेट नियंत्रण के साथ सड़क से कचरा हटेगा
नगर निगम ने साइट के बाहर सड़क पर फैले लीचेट और कचरे को हटाकर उसे साइट के अंदर स्थानांतरित किया है। यह कार्य 17-18 जुलाई की रात को किया गया, जिसमें 10 हाईवा, तीन पोकलेन और दाे अर्थमूवर मशीनों की मदद ली गई।
इससे न केवल साइट की सफाई हुई, बल्कि एक नया मार्ग भी तैयार किया गया जिससे अब ट्रकों की आवाजाही केवल साइट के अंदर ही सीमित रहेगी। इससे गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर लीचेट या कचरे के फैलाव पर रोक लगेगी।
लीचेट टैंकरों से नजदीकी एसटीपी तक ले जा रहे
साइट पर उत्पन्न लीचेट को टैंकरों के माध्यम से निकटतम सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तक लगातार ले जाया जा रहा है, जिससे आसपास के क्षेत्र को प्रदूषण से बचाया जा सके।
साइट पर लीचेट की वर्तमान मात्रा को देखते हुए इसे एसटीपी तक ले जाने के लिए 63 लाख रुपये की लागत का नया प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसके लिए जल्द ही निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
व्यू कटर के साथ सीसी रोड का निर्माण होगा
2.45 करोड़ रुपये का एक नया अनुमानित प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसमें व्यू कटर के साथ लगती हुई 15 मीटर चौड़ी और 400 मीटर लंबी सीसी रोड का निर्माण शामिल है।
इस प्रस्ताव को 17 जुलाई को प्रशासनिक और तकनीकी स्वीकृति मिल गई हैं और 18 जुलाई को निविदा जारी कर दी गई।
निविदा 29 जुलाई को खोली जाएगी। सड़क के साथ-साथ आरसीसी ड्रेन का निर्माण भी प्रस्तावित है जिससे ट्रकों की आवाजाही सुचारू हो सके और लीचेट प्रवाह को नियंत्रित किया जा सके।
कूड़े के ट्रकों की लंबी लाइन से बचने और दो गेट से सुचारू आवागमन के लिए एक अतिरिक्त धर्म कांटे की स्थापना का भी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिससे साइट पर प्रवेश और निकास का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके।
बंधवाड़ी लैंडफिल साइट को उच्च प्राथमिकता पर रखा गया है और अधिकारीगण प्रतिदिन मौका निरीक्षण व सतत निगरानी कर रहे हैं। बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर उठाए गए कदम न केवल आसपास के निवासियों को राहत देने वाले हैं, बल्कि पर्यावरणीय संकट के स्थायी समाधान की दिशा में एक बड़ा प्रयास भी हैं।
- विजय ढाका, चीफ इंजीनियर नगर निगम गुरुग्राम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।