Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Yatra 2025: डाक कांवड़ियों के लिए रास्ता और भी आसान, द्वारका एक्सप्रेसवे का करेंगे इस्तेमाल

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 12:48 PM (IST)

    हरिद्वार से जल लाकर रेवाड़ी नारनौल राजस्थान जाने वाले डाक कांवड़ियों के लिए रास्ता आसान हो गया है। वे अब द्वारका एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल कर सकेंगे। एसीपी ट्रैफिक मुख्यालय ने हाईवे पर इसके लिए बोर्ड लगवाए हैं। श्रावण मास में कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए यातायात पुलिस ने यह कदम उठाया है जिससे एनएच-48 पर वाहनों का दबाव कम होगा ।

    Hero Image
    कांवड़ियों को द्वारका एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करने के बारे में बताने के लिए बोर्ड लगाती यातायात पुलिस।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। हरिद्वार से जल लाकर सिरहौल बार्डर दिल्ली के रास्ते होते हुए रेवाड़ी, नारनौल, राजस्थान, नूहं, पटौदी, फरुखनगर की ओर जाने वाले डाक कांवड़ियों के लिए रास्ते को और आसान बनाया गया है। डाक कांवड़िये अब द्वारका एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल कर भोलेनाथ के द्वार तक पहुंचेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी ट्रैफिक मुख्यालय व हाईवे सत्यपाल यादव की देखरेख में शनिवार को हाईवे पर जगह-जगह इसके लिए बोर्ड लगाए गए हैं। इसमें लिखा गया है कि जो भी डाक कांवड़ियों हरिद्वार से जल भरकर लाएंगे वह द्वारका एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करेंगे।

    फिलहाल यातायात पुलिस कर्मचारियों की सहायता से यह बोर्ड जयपुर से दिल्ली जाते समय मार्ग पर डाक कांवड़ियों की वापसी मार्ग को दर्शाने के लिए लगाए गए हैं।

    एसीपी ट्रैफिक मुख्यालय ने बताया कि हर साल की तरह श्रावण मास में डाक कांवड़ियों की संख्या और उनकी सुरक्षा को देखते हुए यातायात पुलिस ने यह कदम उठाया है। जयपुर से दिल्ली जाते समय, सिगनेचर टावर फुट ओवर ब्रिज, इफको चौक एलिवेटेड यू-टर्न और एटलस फुट ओवरब्रिज पर दिशा सूचक बोर्ड लगाए गए हैं।

    उन्होंने कहा कि कांवड़ियों के द्वारका एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करने से एनएच-48 पर वाहनों को दबाव कम रहेगा और डाक कांवडिये भी आसानी से बगैर किसी भीड़भाड़ वाले इलाके से न होकर गंतव्य स्थानों की ओर सुरक्षित पहुंच सकेंगे।