Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मानेसर में VVDN-एरिक्सन एंटीना निर्माण इकाई का उद्घाटन किया, बोले, भारत में टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग क्रांति की शुरुआत

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 09:51 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मानेसर स्थित VVDN-एरिक्सन एंटीना निर्माण इकाई का वर्चुअल उद्घाटन किया। यह एरिक्सन की भारत में पहली ऐसी फैक्ट्री है जहां निर्यात योग्य एंटीना बनाए जाएंगे। सिंधिया ने इसे भारत की टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग क्रांति की शुरुआत बताया। उन्होंने पीएलआई योजना एफडीआई और वैश्विक साझेदारियों को टेलीकॉम क्षेत्र की प्रगति का आधार बताया।

    Hero Image
    नई फैक्ट्री भारत को वैश्विक टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में मील का पत्थर मानी जा रही है।

     केंद्रीय संचार मंत्री एवं उत्तर-पूर्व क्षेत्र के विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने मानेसर स्थित VVDN ग्लोबल इनोवेशन पार्क में VVDN-एरिक्सन एंटीना मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का वर्चुअल उद्घाटन किया। यह नई फैक्ट्री भारत को वैश्विक टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में एक अहम मील का पत्थर मानी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्घाटन के दौरान सिंधिया ने यूनिट की अत्याधुनिक एंटीना उत्पादन लाइन का दो मिनट का लाइव वर्चुअल दौरा भी कराया, जिसमें उद्योग जगत के दिग्गज और गणमान्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक निर्माण इकाई की शुरुआत नहीं है, बल्कि एक ऐसे प्लेटफॉर्म का उदय है जो भविष्य के नेटवर्क्स को शक्ति देगा और करोड़ों लोगों को जोड़ेगा।”

    ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ का सशक्त उदाहरण

    मंत्री ने VVDN और Ericsson की साझेदारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' विजन का सशक्त प्रतीक बताया। यह एरिक्सन की भारत में पहली ऐसी यूनिट है जहां निर्यात के लिए पैसिव एंटीना बनाए जाएंगे। 50% से अधिक स्थानीय सामग्री के साथ तैयार ये एंटीना वैश्विक गुणवत्ता मानकों पर खरे उतरते हैं। इनका शिपमेंट जुलाई 2025 से शुरू होने की संभावना है, जिससे भारत की पहचान एक विश्वसनीय टेलीकॉम इक्विपमेंट सप्लायर के रूप में और मजबूत होगी।

    पीएलआई: टेलीकॉम क्षेत्र का गेमचेंजर

    सिंधिया ने उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना (PLI) को टेलीकॉम सेक्टर का "फोर्स मल्टीप्लायर" बताया। इसके तहत अब तक ₹4,000 करोड़ से अधिक का निवेश आया है, ₹80,000 करोड़ से ज्यादा का उत्पादन हुआ है और 34,000 से अधिक रोजगार सृजित हुए हैं। इसके अलावा, उदारीकृत एफडीआई नीतियों और अन्य सुधारों के चलते 2000 से अब तक 39 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का विदेशी निवेश टेलीकॉम सेक्टर में आया है। आज टेलीकॉम क्षेत्र भारत की जीडीपी में करीब 7% का योगदान दे रहा है।