Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Jyoti Murder Case: 'मैं आपका नालायक बेटा हूं पापा...', पिता के घुटनों पर सिर रख फूट-फूटकर रोया केतन

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 11:45 AM (IST)

    गुरुग्राम में केतन ने पत्नी ज्योति की हत्या कर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    छह साल तक मां-बाप को मृत बताती रही थी ज्योति। जागरण

    विनय त्रिवेदी, गुरुग्राम। गुरुग्राम में राजेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र के बी ब्लॉक में पत्नी ज्योति की गला घोंटकर हत्या करने के बाद आरोपित पति केतन के पुलिस चौकी में सरेंडर करने के मामले में मंगलवार को थाना पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार की तरफ से दो दिनों तक शिकायत का इंतजार करने के बाद पुलिस ने स्वत: यह कार्रवाई की। दूसरी ओर पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को ज्योति का शव ससुरालवालों के हवाले कर दिया गया। उन्होंने दोपहर बाद मदनपुरी श्मशान स्थल पर अंतिम संस्कार कर दिया।

    हत्या के मामले में राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस को जांच करते हुए ज्योति के भाई का नंबर मिला। जब उससे बात की गई और घटना की जानकारी दी गई तो उसने शव लेने से इनकार कर दिया। कहा कि उसके लिए तो हम सब पहले ही मर चुके हैं।

    बताया जाता है कि दरअसल छह साल पहले नोएडा में काम करने के दौरान ज्योति की मुलाकात राजेंद्रा पार्क के रहने वाले केतन से हुई थी। दोनों में प्रेम हो गया। जब उसने यह बात अपने परिवार को बताई तो वह राजी नहीं हुए। इस पर उसने केतन और उनके परिवार को अपने माता-पिता की मौत हो जाने की जानकारी दी और कोर्ट मैरिज कर ली। शादी के बाद से परिवार के लोगों ने उससे दूरी बना ली और कभी नहीं मिले।

    इधर, अंतिम संस्कार करने पहुंचे केतन के पिता डा. विनोद कुमार ने बताया कि ज्योति ने कभी भी माता-पिता के जिंदा होने का जिक्र नहीं किया था। उन्हें तो इस बारे में पता भी नहीं था कि उसके मां-बाप अभी जिंदा हैं।

    वहीं, मंगलवार को जब जांच करने के दौरान पुलिस को ज्याेति के भाई का फोन नंबर मिला और उससे बात की गई तो उसने अपने आप को पलवल में बताया। कहा कि हमारे लिए तो वह उस दिन ही मर गई थी जब उसने लव मैरिज की थी। भाई ने यह भी बताया कि उसके मां-बाप अभी जिंदा हैं।

    पिता के घुटनों पर सिर रख रोया केतन- कहा मैं आपका नालायक बेटा हूं पापा...

    पिता ने बताया कि ज्योति की हत्या की जानकारी जब उन्हें मिली तो वह कमरे में पहुंचे। वह खुद डाक्टर हैं, उन्होंने चेक किया तो उसकी सांस नहीं चल रही थी। बेटा केतन वहीं खड़ा था। वह पिता के घुटनों पर सिर रखकर फूट-फूट कर रोने लगा। कहा कि मैं आपका नालायक बेटा हूं पापा।

    इसके बाद वह पुलिस चौकी के लिए निकल गया। वह भी पीछे-पीछे चल दिए। दोनों आनंद गार्डन पुलिस चौकी पहुंचे। यहां महिला कांस्टेबल मेनका मिलीं। केतन ने उन्हें पत्नी की हत्या की जानकारी दी। दो दिनों तक जब इस मामले में परिवार की तरफ से पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली तो महिला कांस्टेबल मेनका ने ही थाने में लिखित शिकायत दी।

    दोनों बेटियाें की जिम्मेदारी अब बाबा पर

    केतन के पिता ने बताया कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्हें इस उम्र में यह सब भी देखना पड़ेगा। केतन और ज्योति की चार साल व दो साल की दो बेटियां हैं। ज्योति की हत्या के बाद अब केतन पुलिस की गिरफ्त में है। अब दोनों बेटियों की जिम्मेदारी उन पर आ गई है।

    पुलिस के मुताबिक, बड़ी बेटी को थप्पड़ मारने से मना करने पर ज्योति ने अपने पति केतन को ही थप्पड़ जड़ दिए थे। गुस्से में आकर उसने उसी की पैजामी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी।