ITI Admission 2025: आईटीआई में दाखिले के लिए 6 जून से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानिए एडमिशन का पूरा शेड्यूल
हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। आईटीआई में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए खुशखबरी है। सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 जून से शुरू होंगे। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक छात्र वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आईटीआई में एससी/बीसी छात्रों को छात्रवृत्ति और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया। रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थियों के सामने भविष्य को लेकर एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।
दसवीं तथा बारहवीं के बाद आईटीआई में अपना करियर देखने वाले छात्रों के लिए जिले में पांच सरकारी आईटीआई कॉलेज हैं और कुछ निजी आईटीआई भी है। इन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 जून से शुरू होगी।
दाखिले को नोटिफिकेशन जारी
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय ने दाखिले के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आईटीआई में दाखिले लेने के इच्छुक विद्यार्थी https://admissions.itiharyana.gov.in/ पर जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। नोटिफिकेशन के अनुसार दाखिले का पूरा शेड्यूल वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। निदेशालय ने विद्यार्थियों से रेगुलर साइट विजिट करने का आह्नान किया है।
राजकीय आईटीआई सीटें (एससीवीटी और एनसीवीटी)
- राजकीय आईटीआई, गुरुग्राम 1380
- राजकीय महिला आईटीआई, गुरुग्राम 316
- राजकीय आईटीआई, मौजाबाद 376
- राजकीय आईटीआई, सोहना 668
- जिम- राजकीय आईटीआई, ऊंचा माजरा 456
आईटीआई में मिलती है ये सुविधा
आईटीआई में एडमिशन लेने पर विद्यार्थियों को विशेष सुविधा मिलती है। आईटीआई में एडमिशन लेने वाले एससी- बीसी कैटेगरी के छात्रों को स्कालरशिप दी जाती है वहीं बस पास, अप्रेंटिशिप सहित कई अन्य सुविधाएं दी जाती है।
ये है जरूरी दस्तावेज
- निजी ईमेल आईडी
- निजी मोबाइल नंबर
- परिवार पहचान पत्र
- आधार कार्ड
आईटीआई में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 जून से शुरू होगी। दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी अपने दस्तावेज पूरे कर लें। आईटीआई में दाखिले लेने के लाभ है। आईटीआई में विद्यार्थियों को अप्रेंटिशिप और प्लेसमेंट भी मिलती है। - रविंद्र कुमार , प्रिंसिपल, राजकीय आईटीआई, गुरुग्राम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।