Gurugram News: पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय नशा तस्कर, 2.986 किलोग्राम गांजा बरामद
एनसीबी गुरुग्राम की टीम ने सेक्टर-62 में एक रेस्टोरेंट के पास से अंतरराज्यीय नशा तस्कर अखिलेश को गिरफ्तार किया है। वह उत्तर प्रदेश के इटावा का रहने वाला है। मुखबिर से सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई। उसके पास से 2.986 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है और उससे गहनता से पूछताछ जारी है। नशा तस्कर इस घटना का मुख्य आरोपी है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। एनसीबी गुरुग्राम की टीम ने बुधवार रात सेक्टर-65 थाना क्षेत्र के सेक्टर-62 में एक रेस्टोरेंट के पास से नशीले पदार्थ के कारोबार में लिप्त अंतरराज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपित की पहचान उत्तर प्रदेश के इटावा के रहने वाले अखिलेश के रूप में की गई।
एनसीबी ने बताया कि मुखबिर, से सूचना मिली थी कि आरोपित यहां किसी को गांजा तस्करी करने आया था। इसके बाद यहां कार्रवाई करते हुए आरोपित को धर दबोचा गया। इसके पास से 2.986 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपितों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।