Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025 : न्यूजीलैंड पर भारत की जीत, दिल्ली-NCR में खूब हुई आतिशबाजी; देखें PHOTOS

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 09 Mar 2025 10:58 PM (IST)

    भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है। इस जीत के बाद गुरुग्राम में जश्न का माहौल है। लोग रंग-बिरंगी लाइटों और पटाखों से अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। मंदिरों और घरों में हवन और पूजा-अर्चना की गई। लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस ऐतिहासिक मैच का लुत्फ उठा रहे हैं। गुरुग्राम का आसमान रंग-बिरंगी लाइटों और पटाखों के शोर से गूंज उठा।

    Hero Image
    भारत की जीत होते ही गुरुग्राम का आसमान रंग-बिरंगी लाइटों और पटाखों के शोर से गूंज उठा। जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। रविवार को दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद पूरे देश के साथ गुरुग्राम में भी जश्न का माहौल रहा। भारत की जीत होते ही गुरुग्राम का आसमान रंग-बिरंगी लाइटों और पटाखों के शोर से गूंज उठा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले दिन में क्रिकेट प्रेमियों ने भारत की जीत के लिए मंदिरों और घरों में हवन और पूजा-अर्चना की।

    प्रशंसक मैच शुरू होने से पहले ही टेलीविजन के सामने जमा हो गए थे और टीम इंडिया की जीत की प्रार्थना कर रहे थे।

    इंदिरापुरम के शिप्रा सन सिटी में भारत की जीत का जश्न मनाते क्रिकेट प्रशंसक

    भारत की जीत होते ही शहर में खूब आतिशबाजी हुई। बच्चे, युवा और बुजुर्ग हर उम्र के क्रिकेट प्रेमी इस जीत से उत्साहित नजर आए। कई सालों बाद मिली चैंपियंस ट्रॉफी ने प्रशंसकों को काफी खुश कर दिया।

    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998 में हुई थी, जिसमें पहली ट्रॉफी दक्षिण अफ्रीका ने जीती थी।

    इसके बाद कई टीमों ने इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम किया। भारत ने 2002 (संयुक्त विजेता) और 2013 में ट्रॉफी जीती। लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस ऐतिहासिक मैच का लुत्फ उठाते नजर आए।

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए क्रिकेट मैच के फाइनल मैच में भारत की जीत का जश्न मनाने के लिए युवा पटाखे फोड़ रहे हैं।

    पहली पारी में विरोधी टीम के 251 रनों पर रुकने पर लोगों ने भारतीय गेंदबाजों के लिए सीटियां भी बजाईं। श्रेयस, केएल राहुल और अक्षर पटेल की गंभीर बल्लेबाजी ने भी दर्शकों को आखिरी क्षण तक टीवी से चिपकाए रखा।

    सड़कों पर रहा सन्नाटा

    भारत के मैच और रविवार होने के कारण गुरुग्राम की सड़कें दोपहर में सुनसान थीं। लोग घर पर टेलीविजन पर इस महामुकाबले का लुत्फ उठा रहे थे। कई जगहों पर बड़ी स्क्रीन पर इस प्रतिद्वंद्विता को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक जुटे थे।

    कई इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के बाहर बड़ी एलईडी लगाकर मैच का लाइव प्रसारण भी किया गया। सड़क से गुजरने वाले लोग मैच देखने के लिए सड़कों पर खड़े हो गए।

    यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025 में छाप छोड़ने वाले वरुण चक्रवर्ती को पहले टीम इंडिया में नहीं मिला था मौका, फिर मास्‍टर स्‍ट्रोक कर गया काम