साइबर सिटी से अमेरिका नहीं भेजा जाएगा डाक पार्सल, विभाग को रोजाना होगा दो लाख रुपये के राजस्व का नुकसान
अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाने के बाद इंडिया पोस्ट ने अमेरिका जाने वाली डाक सेवाओं पर अस्थायी रोक लगा दी है। गुरुग्राम से रोजाना भेजे जाने वाले लगभग 100 पार्सल अब नहीं भेजे जा सकेंगे जिससे विभाग को रोजाना दो लाख रुपये का नुकसान होगा। नए कस्टम नियमों में अस्पष्टता के कारण यह फैसला लिया गया है जिससे लोगों को दवाइयां किताबें और अन्य ज़रूरी सामान भेजने में दिक्कत होगी।

वरुण त्रिवेदी, गुरुग्राम। अमेरिका की ओर से टैरिफ 50 फीसदी बढ़ाए जाने के बाद अमेरिका के लिए जाने वाली डाक पर इंडिया पोस्ट ने अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। डाक विभाग के अनुसार साइबर सिटी से कोई पत्र, दस्तावेज, गिफ्ट आइटम और अन्य सामान अब अमेरिका नहीं भेजा जा सकेगा।
इसमें 100 डालर तक के लेटर, दस्तावेज और गिफ्ट आइटम्स भी शामिल हैं। इससे पहले डाक विभाग ने 25 अगस्त से इन कैटेगरी को छोड़कर सभी पार्सल पर रोक लगा दी थी। अब अमेरिका में रह रहे भारतीयों तक उनके परिजन जरूरी सामान डाक विभाग से नहीं भेज सकेंगे।
मंगलवार को डाक विभाग के एक आधिकारिक ने बताया कि साइबर सिटी के बाशिंदों द्वारा अपने परिजनों के लिए दवाइयां, खाने का सामान, किताबें, कपड़े समेत अन्य जरूरी सामान अमेरिका के लिए बुक करते थे। यहां से हर रोज औसतन 90 से 110 पार्सल बुक हाेते थे।
अब इन पार्सलों की बुकिंग पर अस्थायी रूप से रोक दी गई है। इससे रोजाना करीब दो लाख रुपये के राजस्व की क्षति गुरुग्राम डाक विभाग को होगी। उन्होंने बताया कि अमेरिका के नए कस्टम नियमों की अस्पष्टता के कारण इंडिया पोस्ट ने अमेरिका जाने वाली सभी डाक सेवाओं की बुकिंग अस्थायी रूप से बंद कर दी है, जिन्होंने पहले ही बुकिंग कराई है लेकिन सामान भेजा नहीं जा सका। वह उपभोक्ता पोस्टेज का रिफंड ले सकते हैं।
केस-1- बेटी को नहीं भेज पाए किताबें व मिठाई
पालम विहार निवासी डॉक्टर ने बताया कि उनका बेटी अमेरिका के शहर लासएंजिल्स में रहती है। उसे यहां की किताबें पढ़ना और काजू की मिठाई बहुत पसंद है। बेटे ने फोन पर कुछ नई किताबें भिजवाने को कहा था।
उन्होंने उसे डाक विभाग से भिजवाने का वादा किया, लेकिन अब पार्सल सेवा बंद हो गई है। इस बारे में बेटी को बता दिया है। अब सेवा बहाल होने पर ही किताबें व मिठाई भेज पाएंगे।
केस-2- बेटे को भेजना था कपड़े व जरूरी सामान
डीएलएफ निवासी होटल चेन कंपनी में मैनेजर ने बताया कि अमेरिका की एक आईटी कंपनी में बेटा काम करता है। बेटे को कपड़े व कुछ जरूरी सामान भेजना था। मंगलवार को पार्सल भेजने वाले थे, लेकिन डाक सेवा बंद हो गई है। उन्होंने इस बारे में बेटे को फोन पर जानकारी दे दी है।
साइबर सिटी से करीब 100 पार्सल रोज अमेरिका भेजे जाते थे। पूर्व में इंडिया पोस्ट ने केवल 100 अमेरिकी डालर से अधिक मूल्य के गिफ्ट आइटम की बुकिंग पर रोक लगाई थी। अब सभी सेवाओं पर अस्थायी रूप से पाबंदी लगाई गई है। - सुमित गाट, प्रवर अधीक्षक डाकघर, गुरुग्राम मंडल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।