अवैध कॉलोनियों को किया जाएगा नियमित, हरियाणा सरकार का बड़ा एलान; बजट में प्रावधान
हरियाणा के गुरुग्राम में 47 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने का प्रस्ताव नगर निगम ने मुख्यालय को भेजा है। नियमित होने के बाद इन कॉलोनियों में सड़क पेयजल ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। प्रदेश के बजट में 2145 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की घोषणा की गई है। नगर निगम गुरुग्राम ने 47 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा था। प्लानिंग विंग के अधिकारियों का कहना है कि मानकों पर खरी उतरने वाली कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा।
कॉलोनियों के नियमित होने के बाद नगर निगम उनमें मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराएगा। निगम सड़क, पेयजल, सीवर और स्ट्रीट लाइट लगाने का काम करेगा। अभी इन कॉलोनियों में ये सुविधाएं नहीं हैं और लोग परेशान हैं।
70 से अधिक अवैध कॉलोनियों को किया जा चुका नियमित
शहर में जगह-जगह बिना किसी प्लानिंग के अवैध कॉलोनियां विकसित की गई हैं। वर्ष 2013 से अब तक गुरुग्राम में 70 से अधिक अवैध कॉलोनियों को नियमित किया जा चुका है।
नियमित की गई कॉलोनियों में रहने वाले लोगों से विकास शुल्क वसूला जाएगा। इसके बदले में निगम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएगा और विकास शुल्क जमा कराए बिना निगम की ओर से नो ड्यूज सर्टिफिकेट नहीं दिया जाएगा और संपत्ति की रजिस्ट्री भी नहीं हो सकेगी।
वहीं, पिछले साल जिले की 23 अवैध कॉलोनियों को नियमित किया गया है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिले के गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र, फरुखनगर, पटौदी और सोहना क्षेत्र की अवैध कॉलोनियों को नियमित किया गया है।
20 कॉलोनियों को पहले ही नियमित किया जा चुका
इन कॉलोनियों के नियमित होने के बाद सड़क, सीवर, पेयजल और स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इससे लाखों कॉलोनी वासियों को फायदा होगा।
आपको बता दें कि गुरुग्राम नगर निगम की ओर से कुल 35 कॉलोनियों को नियमित करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था। जिसमें से बीस कॉलोनियों को पहले ही नियमित किया जा चुका है। 15 कॉलोनियों को नियमित किया जाना बाकी है।
जिन अवैध कॉलोनियों को नियमित किया गया है उनमें गुरुग्राम में न्यू पालम विहार फेज 1 और 2, शंकर विहार और टेकचंद कॉलोनी (टेकचंद नगर एक्सटेंशन और शहीद भगत सिंह एन्क्लेव), वाटिका कुंज एक्सटेंशन, शांति कुंज, कृष्णा कुंज, श्रीराम एन्क्लेव (गोवर्धन कुंज), राजेंद्र पार्क, भोंडसी में बेनामी कॉलोनी बी -22, पटौदी में आनंदपुर आश्रम कॉलोनी, धुनेला में बेनामी कॉलोनी सी -4, सोहना में हरि कॉलोनी, बेनामी कॉलोनी शामिल हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।