Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: गुरुग्राम में बुलडोजर एक्शन से मचा हड़कंप, ज्योति पार्क में तोड़ी गई अवैध बिल्डिंग

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 11:13 AM (IST)

    गुरुग्राम नगर निगम की टीम ने ज्योति पार्क में एक अवैध इमारत को ध्वस्त कर सील कर दिया। शिवपुरी ज्योति पार्क और बलदेव नगर में अवैध रैंप भी हटाए गए। निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि अवैध निर्माण और रैंप नागरिकों के लिए समस्या पैदा करते हैं इसलिए ऐसे उल्लंघनों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निगम का अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

    Hero Image
    ज्योति पार्क में अवैध बिल्डिंग तोड़ती हुई जोन दो इन्फोर्समेंट टीम।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम की जोन दो इन्फोर्समेंट टीम ने अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए बुधवार को अभियान चलाया। ज्योति पार्क क्षेत्र में एक अवैध बिल्डिंग को ध्वस्त करने के साथ ही सील भी किया। इसके साथ ही शिवपुरी, ज्योति पार्क और बलदेव नगर की लगभग दस गलियों में बने अवैध रैंप को भी हटा दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कार्रवाई को सहायक अभियंता यतेंद्र तंवर और कनिष्ठ अभियंता प्रदीप वर्मा की देखरेख में पुलिस बल की सहायता से पूरा किया गया। निगम प्रशासन का कहना है कि शहर में अवैध निर्माण और अवैध कब्जों के विरुद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

    निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि बिना अनुमति बनाए गए निर्माण और सड़कों पर रैंप जैसी बाधाएं न केवल अवैध हैं, बल्कि स्थानीय नागरिकों के आवागमन में भी समस्या उत्पन्न करती हैं। इसलिए ऐसे किसी भी उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: गुरुग्राम में जमकर गरजा बुलडोजर, रेहड़ी-पटरी और खोखे-ढाबे सब हटाए

    यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: गुरुग्राम के इस सेक्टर की ग्रीन बेल्ड में 15 साल था कब्जा, जीएमडीए की बड़ी कार्रवाई

    उधर, पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के जाटोली क्षेत्र में अतीत में बसाई गई बीपीएल कालोनी में प्लाट धारकों द्वारा एक पूरा रास्ते पर ही कब्जा करने का मामला सामने आया है। इस बारे में नगर परिषद को कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन कब्जा नहीं हटा। जाटोली निवासी जय नारायण बजरिया ने बताया कि अतीत में जाटोली में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को नगर पालिका ने प्लॉट आवंटित किए थे।

    लेकिन इसमें कुछ लोगों ने 11 फुट चौड़े तथा 90 फुट लंबे रास्ता नंबर 920/8 को पूरा ही कब्जा लिया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से लेकर उच्चाधिकारियों तक शिकायत लगाई। वर्ष 2023 तथा वर्ष 2024 में सीएम विंडो पर भी शिकायत दर्ज करवाई।

    उच्चाधिकारियों ने रास्ता खाली करवाने के आदेश भी दिए परंतु कथित मिली भगत के चलते इस रास्ते को आज तक कब्जा मुक्त नहीं किया जा सका है। इधर, उस बारे में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संदीप मलिक का कहना है कि उन्होंने अवैध कब्जों को हटाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट देने की मांग की हुई है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट मिलते ही अवैध कब्जे हटवाकर रास्ता खाली करवा दिया जाएगा।