Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    35 लाख रुपये का पैकेज...सवा महीने पहले सगाई, गुरुग्राम में IITian युवक ने पंखे से लटककर दी जान

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 09:14 PM (IST)

    गुरुग्राम के सेक्टर 17ए में एक 26 वर्षीय IITian युवक ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। मोहित चौहान जो एक निजी कंपनी में काम कर रहा था का शव उसके कमरे में बरामद हुआ। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार हैरान है क्योंकि मोहित की हाल ही में सगाई हुई थी और वह खुश दिख रहा था।

    Hero Image
    गुरुग्राम की निजी कंपनी में 35 लाख रुपये सालाना के पैकेज पर कर रहा था काम।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम के सेक्टर 17ए स्थित एक मकान में किराये से रहने वाले 26 वर्षीय आइआइटीएन युवक ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव मकान के कमरे में मंगलवार दोपहर दो बजे बरामद किया गया। पुलिस को जांच के दौरान कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक ने 2021 में इंदौर आईआईटी से 47वीं रैंक के साथ पासआउट किया था और गुरुग्राम की निजी कंपनी में 35 से 40 लाख रुपये सालान के पैकेज पर काम कर रहा था। परिवार के लोग भी हैरान हैं कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया।

    मृत युवक की पहचान पटौदी के जाटोली गांव के रहने वाले मोहित चौहान के रूप में की गई है। परिवार में माता-पिता और एक बड़ा भाई है। वह गुरुग्राम की मल्टीनेशनल कंपनी एलन डिजिटल में सालाना 35 से 40 लाख के पैकेज पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम कर रहे थे।

    परिवार ने बताया कि सवा महीने पहले 26 जून को ही मोहित की सगाई हुई थी। उनकी मंगेतर पत्नी इंटेलिजेंस ब्यूरो के लिपिक वर्ग में काम कर रही है।

    परिवार ने बताया कि मोहित की दिन में कई बार परिवार के लोगों से बात होती थी। सोमवार दोपहर दो बजे उनकी आखिर बार बात हुई थी। उसके बाद कोई संपर्क नहीं हुआ।

    परिवार ने कई बार फोन किया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। मंगलवार सुबह भी जब कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला तो परिवार के लोग सेक्टर 17ए स्थित कमरे पर आए। कमरा अंदर से बंद था। फोन नहीं उठाने पर लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो वह सभी हैरान रह गए।

    अंदर कमरे में मोहित का शव पंखे से चादर के सहारे लटकता पाया गया। उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच के दौरान कमरे से दो लैपटॉप और दो फोन बरामद किए हैं। हालांकि, कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारणों की जानकारी भी अभी नहीं मिल पाई है।

    परिवार ने बताया कि बातचीत के दौरान उन्हें भी कभी इस तरह की बात नहीं लगी थी कि वह ऐसा कोई कदम उठा लेगा। परिवार ने बताया कि मोहित ने 2017 से 2021 के बीच इंदौर आईआईटी से कम्प्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की थी। कुछ साल पहले ही उनकी गुरुग्राम की कंपनी में नौकरी लगी थी।

    सेक्टर 17-18 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सज्जन ने बताया कि दोपहर बाद इस घटना की सूचना मिली थी। कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। कमरे से मिले मोबाइल फोन और लैपटॉप की जांच की जाएगी। हो सकता है कि उससे कोई सुराग मिल जाए।