Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Fire News: 30 झुग्गियों में भीषण आग लगने से मची अफरा-तफरी, कई सिलेंडरों में हुए धमाके

    Updated: Sat, 17 May 2025 04:20 PM (IST)

    गुरुग्राम के वजीराबाद क्षेत्र में झुग्गियों में भीषण आग लग गई जिससे 30 से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गईं। आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। झुग्गियों में रखे गैस सिलेंडरों में धमाके हुए। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

    Hero Image
    झुग्गियों में लगी भीषण आग, कई सिलेंडरों में हुए धमाके।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शहर के वजीराबाद क्षेत्र की झुग्गियों में शनिवार को दोपहर के समय अचानक भीषण आग लग गई, जिससे 30 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गईं। मौके पर अफरातफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंचीं और डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को झुग्गियों से सामान निकालने का भी मौका नहीं मिला। झुग्गियों में रखे गैस सिलेंडरों में एक के बाद एक कई धमाके हुए, जिससे आग और भी विकराल हो गई। आग के कारणों को लेकर शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट या खाना बनाते समय लगी आग की आशंका जताई जा रही है।

    झुग्गियों में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो गया

    अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार सेक्टर 29 दमकल केंद्र की पांच फायर ब्रिगेड के अलावा उद्योग विहार और भीम नगर दमकल केंद्र से दो गाड़ियों सहित कुल सात फायर ब्रिगेड मौके पर भेजी गईं, जिन्होंने तेजी से आग बुझाने का कार्य शुरू किया। हालांकि झुग्गियों में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो गया, लेकिन गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि समय रहते आग को नियंत्रित कर लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

    क्षेत्र में बनी थी सौ से ज्यादा झुग्गियां

    वजीराबाद क्षेत्र में जहां आग लगी, वहां पर सौ से ज्यादा झुग्गियां बनी हुई थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत पहुंचने और राहत बचाव कार्य शुरू होने से अन्य झुग्गियों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। आग बुझने के बाद लोग मलबे में अपना सामान तलाशते हुए नजर आए। बता दें कि तापमान बढ़ने के साथ ही शहर में आग लगने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले दिनों में कूड़े के ढेरों, खाली मैदानों और रिहायशी इलाकों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

    सेक्टर 52 के समीप वजीराबाद क्षेत्र में लगी आग को समय रहते बुझा लिया गया था। गर्मी में शार्ट सर्किट या तेज हवा चलने के दौरान चिंगारी आदि उड़ने से आग लगने की ज्यादा घटनाएं हो रही हैं। नागरिकों से अपील है कि सावधानी बरतें और हादसे की सूचना समय पर दें ताकि बड़े नुकसान से बचा जा सके। - नरेश कुमार, एसएफओ दमकल केंद्र सेक्टर 29