Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Accident: तेज रफ्तार टेंपो पलटा, किशोरी की मौत; पिता और भाई-बहन घायल

    गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के पास तेज रफ्तार टेंपो पलटने से एक किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसके पिता और भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। बिहार निवासी तिरन डोम ने बताया कि वे मानेसर से गुरुग्राम जा रहे थे तभी टेंपो पलटा और यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    By Vinay Trivedi Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 02 Jul 2025 02:11 PM (IST)
    Hero Image
    गुरुग्राम में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। मानेसर से गुरुग्राम जा रहा टेंपो सोमवार शाम तेज रफ्तार होने के कारण द्वारका एक्सप्रेसवे के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टेंपो सवार परिवार की किशोरी की मौत हो गई।

    उसके पिता व छोटे भाई-बहन घायल हो गए। खेड़कीदौला थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर टेंपो चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

    मूल रूप से बिहार के पटना के शावानी गांव में रहने वाले तिरन डोम ने खेड़कीदौला थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह इस समय परिवार के साथ मानेसर में रहकर कबाड़ी का काम करते हैं। सोमवार शाम वह पत्नी रिंकू देवी, 14 वर्षीय बेटी प्रियंका, छोटी लड़की अंशु व बेटा बंटी के साथ मानेसर से टेंपो से गुरुग्राम जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चालक टेंपो को काफी तेज व लापरवाही से चला रहा था। जब टेंपो द्वारका एक्सप्रेसवे के पास पहुंचा तो अनियंत्रित होकर पलट गया। प्रियंका टेंपो के नीचे दब गई। हादसे में प्रियंका, तिरन, अंशु व बंटी घायल हो गए। सभी को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। यहां प्रियंका को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं अन्य सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।