Gurugram: हीरो हौंडा फ्लाईओवर बनाने वाला प्रोजेक्ट मैनेजर गिरफ्तार, तीन आरोपी पहले हो चुके हैं अरेस्ट
चार साल की लंबी जांच के बाद बाद चार आरोपितों को सेक्टर-37 की पुलिस ने गिरफ्तार किया है । अभियुक्त दिनेश निगम रविन्द्र यादव को 25 मई को गिरफ्तार किया ग ...और पढ़ें

बादशाहपुर, जागरण संवाददाता। घटिया सामग्री लगाकर हीरो होंडा चौक फ्लाईओवर का निर्माण करने के मामले में पुलिस ने प्रोजेक्ट मैनेजर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके।
आरटीआई कार्यकर्ता रमेश यादव का दावा है कि फ्लाईओवर के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने के मामले में पहली बार मुकदमा दर्ज कर इस तरह की कार्रवाई हुई है।
निर्माण में घटिया सामग्री का किया इस्तेमाल
आठ मई 2019 की रात्रि हीरो होंडा फ्लाईओवर का एक बड़ा हिस्सा घटिया सामग्री लगाकर निर्माण करने के कारण टूट कर गिर गया था। आरटीआई कार्यकर्ता रमेश यादव ने इस मामले को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया।
रमेश यादव की शिकायत पर सेक्टर-37 थाने में एफआइआर भारतीय दंड संहिता की धारा 336,34 के तहत की गई। चार साल की लंबी जांच के बाद बाद चार आरोपितों को सेक्टर-37 की पुलिस ने गिरफ्तार किया है । अभियुक्त दिनेश निगम, रविन्द्र यादव को 25 मई को गिरफ्तार किया गया है। राकेश कुमार को चार जून को गिरफ्तार किया गया।
प्रोजेक्ट मैनेजर मधु सूदन राव को सेक्टर-37 थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपित प्रोजेक्ट मैनेजर से पूछताछ कर रही है। सभी आरोपित फ्लाईओवर निर्माण करने वाली कंपनी की इंजीनियरिंग विंग से संबंधित हैं। फ्लाईओवर निर्माण में इन सभी आरोपितों की महत्वपूर्ण भूमिका थी।
हीरो होंडा फ्लाईओवर का निर्माण नवंबर 2014 में शुरू किया गया था और मार्च 2017 में आम पब्लिक के लिए खोल दिया गया था।
गुरुग्राम-जयपुर को जोड़ने वाले 1.4 किलोमीटर के इस फ्लाईओवर का निर्माण वल्चा इंजीनियरिंग ने 197 करोड़ रुपये की लागत से किया था।
जांच एएसआई अशोक कुमार द्वारा की जा रही है। प्रोजेक्ट मैनेजर मधुसूदन राव को एएसआई अशोक कुमार ने गिरफ्तार किया है।
रिपोर्ट इनपुट- महावीर यादव

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।