Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Traffic News: गुरुग्राम के शंकर चौक पर लगा भीषण जाम, रेंग-रेंगकर चल रही गाड़ियां

    Updated: Tue, 12 Nov 2024 02:21 PM (IST)

    Gurugram Traffic News गुरुग्राम के शंकर चौक पर मीडिया सेंटर के पास सुबह से जाम लग रहा है। साइबर सिटी से उद्योग विहार की ओर बन रहे सबवे के कारण यह जाम लग रहा है। जाम से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। ट्रैफिक पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है और रूट डायवर्जन भी लागू किया है।

    Hero Image
    शंकर चौक पर जाम से परेशान हो रहे लोग। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शहर के शंकर चौक पर मीडिया सेंटर के पास मंगलवार सुबह से जाम लग रहा है। इससे यहां पर गाडियों की कतारें लग गई हैं। वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं।

    जाम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, मीडिया सेंटर के सामने से साइबर सिटी से उद्योग विहार की ओर एक सबवे बनाया जा रहा है। इस वजह से जाम की स्थिति बन रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि सबवे का काम काफी दिनों से इसका काम रुका हुआ था, लेकिन अब फिर से इसे शुरू कर दिया गया है। काम के चलते शंकर चौक के पास दिल्ली की तरफ से आने वाली रोड पर वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। सिरहौल अंडरपास से शंकर चौक तक जाम लगा हुआ है।

    आम दिनों में इस जगह की दूरी को तय करने में दो मिनट का समय लगता है, लेकिन निर्माण कार्य के कारण एक रोड बंद होने से ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है और आधे घंटे का समय लग रहा है।

    यहां पर जाम से निपटने के लिए यातायात पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है। साथ ही रूट डायवर्जन भी लागू किया है।

    झज्जर रोड पर जाम की समस्या का होगा समाधान

    गांव धनकोट में झज्जर रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या का जल्द ही समाधान होगा। समाधान को लेकर सोमवार को प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने गांव धनकोट का दौरा किया। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों से कहा कि समय सीमा के भीतर समाधान सुनिश्चित करें। गांव के नजदीक जलभराव की समस्या के समाधान को लेकर भी उन्होंने निर्देश दिया। लंबे समय से गांव धनकोट में झज्जर रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या गंभीर बनी हुई है।

    पीक आवर ही नहीं बल्कि बाकी समय के दौरान भी ट्रैफिक का दबाव काफी अधिक रहता है। चुनाव के दौरान लोगों ने राव नरबीर सिंह के सामने उठाया था। इसे देखते हुए मंत्री राव नरबीर सिंह सोमवार को मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि झज्जर मार्ग के जरिए गुरुग्राम शहर में प्रदेश के अन्य जिलों की कनेक्टिविटी है। ऐसे में इस सड़क पर यातायात का भारी दबाव रहता है।

    धनकोट गांव में जाम की स्थिति न हो, इसके लिए एक विशेष कार्य योजना तैयार की जाए। धनकोट के समीप नहर पर अतिरिक्त स्लैब डालकर या कोई अन्य विकल्प तलाश कर यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने पर जोर देना चाहिए।

    पीडब्ल्यूडी, जीएमडीए और नगर निगम के अधिकारी एक संयुक्त मीटिंग बुलाकर एक समय सीमा के भीतर इसका समाधान करना सुनिश्चित करें। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने एक महीने के भीतर इस समस्या का समाधान करने की बात कही। इस दौरान ग्रामीणों ने भी मंत्री को अपनी विभिन्न मांगों के अवगत कराया।

    राव नरबीर सिंह ने अधिकारियों को दिए निर्देश

    राव नरबीर सिंह ने ग्रामीणों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और उनकी विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने धनकोट के भीतर से गुजरने वाली सड़क और बाइपास वाली सड़क की तुरंत मरम्मत करने के भी निर्देश दिए।

    धनकोट के भीतर जलनिकासी के लिए बनाए गए ड्रेनेज सिस्टम की तुरंत सफाई करने के भी निर्देश दिए ताकि सड़क पर होने वाले जलभराव का समाधान किया जा सके।