NCR के इस इलाके में आफत बनी बारिश, पूरा शहर जलमग्न; सड़कों पर लगा लंबा ट्रैफिक जाम
गुरुग्राम में मंगलवार को हुई भारी बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया जिससे दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरने से यातायात बाधित हुआ और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश ने मानसून से पहले नालों की सफाई के दावों की पोल खोल दी हालांकि भारी बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहावना हो गया।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। मंगलवार सुबह की शुरुआत शहर में बूंदाबांदी के साथ हुई। लेकिन दोपहर होते-होते आसमान काले बादलों से ढक गया। तेज बारिश शुरू हुई और आधे घंटे में ही कई इलाके जलमग्न हो गए। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर राजीव चौक से खेड़की दौला टोल प्लाजा तक जाम लग गया।
नरसिंहपुर में हाईवे की सर्विस लेन जलमग्न हो गई। ओल्ड रेलवे रोड, न्यू रेलवे रोड, बस स्टैंड क्षेत्र, महावीर चौक, दिल्ली रोड, सिविल लाइंस, न्यायिक परिसर, सेक्टर 15 (भाग एक व दो), कीर्ति नगर, सुभाष चौक, सेक्टर 31, 40, 45, 46, 47, न्यू कॉलोनी, खांडसा रोड, सेक्टर 10, नौ, नौ ए और बसई रोड समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। इसके अलावा सुशांत लोक, सेक्टर 52, 56, 57, सोहना रोड और एसपीआर समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया।
बारिश के कारण शहर की मुख्य सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई। जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही और वाहन धीमी गति से चले। जलभराव के कारण दोपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली-जयपुर हाईवे, ओल्ड रेलवे रोड, न्यू रेलवे रोड, ओल्ड दिल्ली रोड, झाड़सा रोड, सोहना रोड पर सुभाष चौक और राजीव चौक इलाके में बारिश के दौरान जाम की स्थिति रही।
दावे किए, पानी में बह गए
बारिश होते ही जीएमडीए, नगर निगम और एनएचएआई के दावों की पोल खुल गई। विभागों ने मानसून से पहले बरसाती नालों और सीवर लाइनों की सफाई का दावा किया था, लेकिन बारिश होते ही जलभराव शुरू हो गया। निचले इलाकों में और भी जलभराव हो गया।
हाईवे की सर्विस लेन पानी में डूबी
प्रशासन, जीएमडीए और एनएचएआई के अधिकारियों ने दावा किया था कि हाईवे और सर्विस लेन पर जलभराव नहीं होगा। लेकिन यहां तो सर्विस लेन ही पानी में डूब गई। पिछले एक महीने से पुलियों की सफाई भी बंद है। एनएचएआई द्वारा की जा रही खुदाई के कारण सर्विस लेन दो महीने से बंद है और लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।
मौसम हुआ सुहावना
भारी बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक-दो दिनों तक ऐसी ही बारिश जारी रहने की संभावना है।
--
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।