PHOTOS: तेज बारिश में हाईटेक शहर का बुरा हाल... जगह-जगह जलभराव; दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगा भीषण जाम
गुरुग्राम में रविवार रात से हुई वर्षा ने गर्मी से राहत दिलाई लेकिन कई इलाकों में जलभराव हो गया। सोमवार को ऑफिस समय में वर्षा और जलभराव के कारण सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम लगा। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर वाहन रेंगते दिखे। नरसिंहपुर राजीव चौक सेक्टर 47 जैसे इलाकों में जलभराव से परेशानी हुई। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में वर्षा जारी रहने की संभावना है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। रविवार रात से शुरू हुई वर्षा ने गुरुग्राम में गर्मी से तो राहत दिलाई, लेकिन शहर के कई हिस्सों में जलभराव से लोगों की सुबह की शुरुआत परेशानी भरी रही।
सोमवार को सुबह ऑफिस टाइम में लगातार वर्षा और जगह-जगह जलभराव के चलते सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिला। खासतौर पर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए।
वर्षा का असर सबसे अधिक दिल्ली-जयपुर हाईवे के सर्विस लेन (नरसिंहपुर), राजीव चौक, सेक्टर 47, खांडसा रोड, 4-8 मरला, और भीमनगर आदि इलाकों में देखने को मिला, जहां जलभराव के कारण लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
हालांकि, वर्षा ने तपती गर्मी से राहत जरूर दी। तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक वर्षा जारी रहने की संभावना है।
वर्षा आंकड़े
गुरुग्राम तहसील – 16 मिमी
कादीपुर सब-तहसील – 14 मिमी
हरसरू सब-तहसील – 14 मिमी
वज़ीराबाद तहसील – 18 मिमी
बादशाहपुर सब-तहसील – 5 मिमी
सोहना तहसील – 37 मिमी
मानेसर तहसील – 25 मिमी
पटौदी तहसील – 15 मिमी
फरुखनगर तहसील – 63 मिमी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।