Heatwave Alert: गुरुग्राम में 14 जून तक लगेंगे लू के थपेड़े, तापमान 42 डिग्री के पार; IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
गुरुग्राम में मौसम विभाग ने 14 जून तक लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। दोपहर में सड़कें सुनसान हो रही हैं। 14 जून से मौसम में बदलाव की संभावना है जिससे राहत मिलने की उम्मीद है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। मौसम विभाग ने 14 जून तक गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्र के लिए लू का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके तहत दोपहर के समय घर से बाहर जाने से बचने और लू लगने के लक्षण नजर आने पर तुंरत चिकित्सक को दिखाने की सलाह दी गई है।
इन दिनों भीषण गर्मी और लू के थपेड़े जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं। बुधवार को अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री रहा। दोपहर के समय तेज धूप और गरम हवाओं ने लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया।
दोपहर में सड़कें और बाजार सुनसान हो गए
सड़कों से चहल-पहल गायब रही और बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा। स्थिति यह रही कि लोग पांच मिनट भी धूप में खड़े नहीं हो पाए। तेज लू के चलते खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बाहर काम करने वाले श्रमिकों की हालत ज्यादा खराब रही।
चिकित्सकों और मौसम विभाग ने इस दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है। इन दिनों शाम के समय भी लू चल रही है। इसके कारण पार्कोंं में भी कम ही लोग पहुंच रहे हैं। देर रात तक गरम हवा चलने के कारण मौसम गरम बना हुआ है।
14 जून से मौसम में बदलाव की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक 14 जून से मौसम में बदलाव आ सकता है। 17 जून तक बादल छाने और कहीं-कहीं बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है और लू से कुछ हद तक राहत मिलेगी।
लू और गर्मी से ऐसे करें बचाव
- दोपहर 12 से 4 बजे तक घर से बाहर निकलने से बचें
- हल्के रंग और सूती कपड़े पहनें
- पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं, डिहाइड्रेशन से बचें
- लू से बचने के लिए छाता, टोपी या सूती कपड़े का प्रयोग करें
- तेज धूप में बच्चों और बुजुर्गों को बाहर न ले जाएं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।