Gurugram News: हरेरा ने आइएलडी बिल्डर को दी चेतावनी, अधूरी परियोजनाएं पूरी करो वरना प्रापर्टी की जाएगी अटैच
हरियाणा रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (Haryana Real Estate Regulatory Authority) ने आइएलडी बिल्डर को अधूरी परियोजना पूरा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा है कि प्रोजेक्ट पूरा नहीं करने पर प्रापर्टी की अटैच की जाएगी।

गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। हरियाणा रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (हरेरा) गुरुग्राम ने आइएलडी बिल्डर को अपने सेक्टर 37 सी स्थित अधूरे पड़े प्रोजेक्ट को तुरंत पूरा करने के निर्देश दिए हैं। खरीदारों की याचिका की सुनवाई करते हुए हरेरा के चेयरमैन केके खंडेलवाल ने शुक्रवार को जारी आदेश में कहा यदि बिल्डर प्रबंधन निर्देश नहीं मानेगा तो बिल्डर की संपत्ति अटैच कर ली जाएगी। हरेरा की इस निर्देश के बाद प्रोजेक्ट से जुड़े आवंटियों को काफी राहत मिली है।
सुनवाई के दौरान आवंटियों ने प्राधिकरण को बताया कि प्राधिकरण द्वारा बिल्डर को परियोजना पूरा करने के संबंध में जो आदेश पहले दिए गए थे उनकी अवहेलना चार वर्ष की जा रही है।
चेयरमैन केके खंडेलवाल फ्लैट बुक कराने वालों तथा आइएलडी के प्रमोटर सलमान अकबर का पक्ष सुनने के बाद अपने आदेशों में कहा कि उपरोक्त परियोजना से जुड़े आवंटी लगभग एक दशक से अपने सपनों के घरों के लिए डिफाल्टर बिल्डर के साथ निराशाजनक रूप से लड़ रहे हैं।
उन्होंने बिल्डर को चेतावनी देते हुए कहा कि परियोजना को किसी भी तरह से पूरा किया जाना है और 2008-09 से लंबित परियोजना को पूरा करने के लिए बिल्डर की जमीन, कार्यालय, भूखंड, फ्लैट आदि को अटैच करते हुए नीलाम किया जाएगा।
हरेरा बेंच ने बिल्डर की विक्रय की हुई, बिना बेची हुई और गिरवी रखी संपत्तियों का पता लगाने के लिए उसके दस्तावेजों की जांच भी की और सभी पैसे के लेनदेन को तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश जारी किए। कहा बिल्डर के लिए यह आखिरी मौका होगा। इसके बाद सख्त कदम उठाए जाएंगे।
बता दें कि आइएलडी बिल्डर ने वर्ष 2008-09 में सेक्टर 37सी में छह टावरों की एक आवासीय परियोजना शुरू की थी जिसमें 192 खरीदारों से करीब प्रतिशत राशि एकत्र कर उन्हें वर्ष 2010 - 11 तक इकाइयों को आवंटियों को सौंपने का वादा किया था। 192 आवंटी अभी भी परियोजना के पूरा होने के लिए एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय में चक्कर काट रहे हैं।
परेशान होकर हरेरा में बिल्डर के विरुद्ध याचिका लगाई थी। हरेरा की ओर से प्रमोटर को सात सितंबर को फाइनल प्लान के साथ पेश होने के लिए समन जारी किया गया था। सुनवाई के दौरान हरेरा ने 50 आवंटियों की मौजूदगी में प्रमोटर सलमान अकबर के निजी वाहन को अटैच करने का आदेश जारी किया, प्रमोटर ने जब आदेश का अनुपालन करने आश्वासन दिया तो आदेश वापस ले लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।