हरियाणा में गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गायकों पर होगी कार्रवाई, STF ने दी सख्त चेतावनी
हरियाणा में गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों पर लगाम लगाने की तैयारी है। प्रदेश सरकार के प्रतिबंध के बाद एसटीएफ भी सख्त कार्रवाई करने जा रही है। गुरुग्राम में हरियाणवी गायक के कंसर्ट के बाद विवाद बढ़ने पर एसटीएफ चीफ ने संगीत जगत के कलाकारों के साथ बैठक की। उन्होंने अपराध हथियार संस्कृति और नशे को बढ़ावा देने वाले गानों पर रोक लगाने की चेतावनी दी है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। पंजाब के बाद हरियाणा में भी बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देने वाले गायकों पर नकेल कसने की तैयारी तेज हो गई है। प्रदेश सरकार ने तो प्रतिबंध लगा ही रखा है, अब एसटीएफ भी शिकंजा कस रही है। करीब दो माह पहले गुरुग्राम में हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के लाइव कंसर्ट के बाद बंदूक संस्कृति के गानों को लेकर विवाद बढ़ गया था।
एसटीएफ की कवायद को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। एसटीएफ चीफ ने हाल ही में गुरुग्राम में हरियाणा के संगीत जगत के कलाकारों और गायकों के साथ बैठक कर ऐसे गानों पर रोक लगाने को कहा था। एसटीएफ चीफ सिमरदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में उस ट्रेंड पर चर्चा की गई, जिसमें कुछ गानों के जरिए अपराध, हथियार संस्कृति, नशे का प्रयोग और कानून विरोधी मानसिकता को बढ़ावा दिया जा रहा है।
बैठक में हरियाणवी गायक और गीतकार अमित सैनी रोहतकिया, मुकेश जाजी, नरेंद्र भगाना, पीएस पलिस्त, कोमल, अंजलि, अंकित मुरथलिया, मोहित मजारिया, अमनराज गिल, आदित्य भगाना, मीना जाजी और डी-नवीन मौजूद रहे।
एसटीएफ आईजी सिमरदीप सिंह ने बताया कि हाल ही में इंटरनेट मीडिया से कुछ गाने इसलिए हटाए गए हैं, क्योंकि उनमें गैंगस्टरों, नशे के इस्तेमाल और कानून के विरोध को महिमामंडित किया गया है। इन गानों का इंटरनेट मीडिया पर आपराधिक तत्वों द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है। इससे युवाओं में गलत संदेश जा रहा है। कुछ गानों में कुख्यात गैंगस्टरों का नाम लेकर उनके कृत्यों को महिमामंडित करने का प्रयास किया गया है, जिससे जनता में भय और आपराधिक छवि को बढ़ावा मिलता है।
एसटीएफ ने स्पष्ट किया कि हरियाणा पुलिस रचनात्मक स्वतंत्रता का सम्मान करती है, लेकिन इसका दुरुपयोग समाज में अपराध, हिंसा या कानून विरोधी प्रवृत्तियों को बढ़ावा देने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। कलाकारों से जिम्मेदार नागरिक के रूप में कार्य करने और नकारात्मक प्रभाव डालने वाली सामग्री न बनाने का आग्रह किया गया।
चेतावनी भरे लहजे में कहा गया कि भविष्य में यदि कोई भी सामग्री गैंगस्टरवाद, हिंसा या हथियार संस्कृति को बढ़ावा देने वाली पाई गई, तो इसमें संलिप्त पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।