Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana CET Exam: गुरुग्राम में हरियाणा सीईटी परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, धारा 163 लागू

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 12:34 PM (IST)

    गुरुग्राम में 26 व 27 जुलाई को होने वाली हरियाणा सीईटी परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। न्यू कॉलोनी पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजयपाल ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्रों पर धारा 163 लागू की गई है जिसके तहत केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में भीड़ जमा नहीं हो सकेगी।

    Hero Image
    सीईटी परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन सतर्क।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शनिवार 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली हरियाणा सीईटी परीक्षा को लेकर गुरुग्राम के विभिन्न परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा तैयारियों को लेकर न्यू कॉलोनी पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजयपाल ने अपनी टीम के साथ की साथ क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में बने परीक्षा केदो का जायजा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से धारा 163 लागू

    परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सभी केंद्रों पर भारतीय नागरिक संहिता की धारा 163 लगाने के आदेश दिए गए हैं, जिसके तहत परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में न तो भीड़ एकत्र हो सकेगी और न ही कोई अवांछित गतिविधि।

    बता दे गुरुग्राम जिला में 107 शिक्षण संस्थानों पर 145 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें रोहतक सोनीपत रेवाड़ी से प्रत्येक शिफ्ट में कुल 36 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए आएंगे।