Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Elections 2024: गुरुग्राम की चारों विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न, पिछली बार ज्यादा था मतदाताओं में उत्साह

    गुरुग्राम जिले में सभी विधानसभा सीटों पर 8 लाख 71 हजार 399 मतदाताओं ने मतदान किया। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में गुड़गांव जिले की चारों सीटों पर 57.9 प्रतिशत मतदान हुआ। सोहना विधानसभा में सबसे ज्यादा 70.8 प्रतिशत वोट पड़े। मतगणना 8 अक्टूबर को सेक्टर 14 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में होगी। मतदान की अधिकृत जानकारी पोलिंग पार्टियों द्वारा दी जाने वाली फाइनल रिपोर्ट के बाद ही जारी होगी।

    By Sandeep Kumar Edited By: Geetarjun Updated: Sat, 05 Oct 2024 10:40 PM (IST)
    Hero Image
    पटौदी के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में मतदान करने के लिए मतदाताओं की लगीं लंबी लाइन।

    संदीप रतन, गुरुग्राम। Haryana Election 2024: विधानसभा चुनाव में जिले की चारों विधानसभा सीटों गुड़गांव, बादशाहपुर, सोहना और पटौदी में शनिवार को 57.9 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में कुल 15 लाख चार हजार 959 मतदाता हैं, जिसमें से 8 लाख 71 हजार 399 मतदाताओं ने मतदान किया। जिला प्रशासन के अनुसार मतदान की अधिकृत जानकारी पोलिंग पार्टियों द्वारा दी जाने वाली फाइनल रिपोर्ट के बाद ही जारी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बादशाहपुर में मतदान

    सोहना विधानसभा में सबसे ज्यादा 70.8 प्रतिशत वोट पड़े। गुरुग्राम के जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने बताया कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 82 हजार 732 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जोकि कुल संख्या पांच लाख 20 हजार 958 का 54.3 फीसद है।

    पटौदी और गुड़गांव में मतदान

    इसी तरह पटौदी विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 57 हजार 564 मतदाताओं ने वोट डाले, जोकि कुल संख्या दो लाख 54 हजार 780 का 61.8 फीसद है। वहीं, गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 28 हजार 424 मतदाताओं ने मतदान किया, जोकि कुल संख्या चार लाख 43 हजार 102 का 51.6 फीसद है।

    सोहना में मतदान

    सोहना विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 96 हजार 341 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जोकि कुल संख्या 2,86,119 का 68.6 फीसद है। वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में गुरुग्राम में 62. 3 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में 60.7 प्रतिशत वोट पड़े थे।

    तीन बजे तक 40 प्रतिशत मतदान हुआ

    साइबर सिटी (गुड़गांव) में विधानसभा चुनाव में तीन बजे तक 40 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह सात बजे बूथों पर मतदाता पहुंचने शुरू हुए और साढे आठ बजे तक 2.9 प्रतिशत वोट पड़े। हाईराइज सोसायटियों में इस बार 126 पोलिंग बूथ बनाए गए थे ताकि मतदाताओं को वोट डालने के लिए दूर न जाना पड़े। सोसायटियों में सुबह आठ बजे तक कुछ ही मतदाता नजर आए और दिनभर ज्यादा भीड़ नजर नहीं आई।

    वहीं, दूसरी तरफ पुराने शहर के कई बूथों पर दिन में 12:30 बजे तक मतदाताओं की लंबी कतार रही। सुबह 11 बजे तक 16.6 प्रतिशत और पौने एक बजे तक 26.9 प्रतिशत मतदान हुआ। ढाई बजे 36.9 और तीन बजे तक 40.3 प्रतिशत मतदान हुआ।

    7 बजे तक मतदान प्रतिशत

    बादशाहपुर- 54.3 %

    गुड़गांव- 51.6 %

    पटौदी- 61.8 %

    सोहना- 70.8 %

    कुल- 57.9 %

    गुरुग्राम में वर्ष 2019 विधानसभा चुनाव में यह रहा था मतदान प्रतिशत

    बादशाहपुर- 59.4 %

    गुड़गांव- 54.3 %

    पटौदी- 62.7 %

    सोहना- 72.7 %

    कुल- 62.3 %

    आठ अक्टूबर को राजकीय महिला महाविद्यालय में होगी मतगणना

    आठ अक्टूबर को सेक्टर 14 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में मतगणना होगी। वोटिंग के बाद जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियां महिला महाविद्यालय में पहुंची। डीसी निशांत कुमार यादव ने देर शाम कालेज परिसर का निरीक्षण भी किया। इसी परिसर में चारों विधानसभा की ईवीएम आठ अक्टूबर को मतगणना की तारीख तक स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी।