Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Election 2024: नायब सैनी ने इशारों ही इशारों में दे दिया बड़ा संकेत, 24 घंटे में ही राव इंद्रजीत को मिल गया जवाब

    Updated: Wed, 11 Sep 2024 05:46 PM (IST)

    Haryana Election 2024 हरियाणा में 5 अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और 8 अक्टूबर को परिणाम आ जाएगा। उस दिन तस्वीर साफ हो जाएगी कि सत्ता में कौन बैठेगा। एक ओर कांग्रेस दावा कर रही है कि वो सरकार बनाएगी। दूसरी ओर भाजपा भी जीत की हैट्रिक बनाने के प्रयास में है। रोहतक में रैली को संबोधित करते हुए सैनी ने दावा किया कि वो मुख्यमंत्री बनेंगे।

    Hero Image
    सीएम नायब सिंह सैनी, गुड़गांव सांसद राव इंद्रजीत सिंह।

    डिजिटल डेस्क, गुरुग्राम। हरियाणा में अगले महीने विधानसभा चुनाव के परिणाम बाद नई सरकार की घोषणा हो जाएगी। राज्य में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां सत्ता में आने का दावा कर रही हैं। अभी राज्य में भाजपा की सरकार है, जहां नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने दावा किया कि इस बार फिर भाजपा सत्ता में आएगी तो वह मुख्यमंत्री बनेंगे। एक ओर उनका बयान यह इशारा भी कर रहा है कि उनके अलावा कोई और मुख्यमंत्री नहीं बनेगा। उनका यह बयान इशारों-इशारों में गुड़गांव से सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को जवाब माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को ही राव इंद्रजीत सिंह ने भी कहा था कि जनता उन्हें सीएम के रूप में देखना चाहती है।

    रोहतक में बोले सीएम सैनी

    रोहतक में रैली को संबोधित करते हुए कहा, "हुड्डा जी मैं आज रोहतक की भूमि से बोल रहा हूं। मैंने संकल्प लिया है कि मैं शपथ बाद में लूंगा पहले 25 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर दूंगा और 1.20 लाख कर्मचारियों में से एक भी बाहर नहीं होगा सारे पक्के होंगे, मैं युवाओं के साथ खड़ा हूं।"

    केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह

    राव इंद्रजीत सिंह ने क्या कहा

    केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। दक्षिण हरियाणा की वजह से ही दो बार भाजपा की सरकार बनी है।

    राव रेवाड़ी से भाजपा उम्मीदवार लक्ष्मण यादव का नामांकन कराने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, "जो बागी होकर चुनाव लड़ रहे है यह उनका हक है, लेकिन पार्टी को इस बात पर विचार करना पड़ेगा कि इन्हें किन लोगों ने पार्टी में शामिल कराया था। इस बात के पहले ही संकेत मिल रहे थे।"

    जनता मुझे सीएम देखना चाहती है- राव इंद्रजीत

    उन्होंने आगे कहा, "क्षेत्र की जनता उनको सीएम देखना चाह रही थी, आज भी चाह रही बाकी सब भगवान सुन रहा है। उन्होंने लोगों से भाजपा उम्मीदवार को वोट देने की अपील की।"