गुरुग्राम में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई साजिश की आशंका
गुरुग्राम के गाडौली गांव में किराये पर रहने वाले 22 वर्षीय चंद्रजीत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया पुलिस को विषाक्त पदार्थ खाने से आत्महत्या का संदेह है लेकिन परिजनों ने साजिश की आशंका जताई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में सेक्टर 10ए थाना क्षेत्र के गाडौली गांव में किराये से रहने वाले युवक की शनिवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को शव को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की जानकारी मिल पाएगी।
मृत युवक की पहचान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के डड़वा गांव के रहने वाले 22 वर्षीय चंद्रजीत के रूप में की गई है। बताया जाता है कि चंद्रजीत करीब 10 महीनों से गुरुग्राम के गाडौली गांव में किराये से रहकर निजी कंपनी में काम करते थे। शनिवार रात ये कमरे के अंदर मृत अवस्था में पाए गए।
पुलिस ने प्रथम दृष्टया विषाक्त पदार्थ निगलने से आत्महत्या की आशंका जाहिर की है। हालांकि, कमरे में युवक का मोबाइल फोन न मिलने से परिवार के लोगों ने साजिश की आशंका जताई है। सेक्टर 10ए थाना पुलिस मकान मालिक व अन्य लोगों से भी इस बारे में जानकारी हासिल कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।