Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Weather: गुरुग्राम में 20 से 22 जून तक फिर होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 11:22 AM (IST)

    गुरुग्राम में बारिश के बाद तापमान में गिरावट तो आई है लेकिन उमस से लोगों को कोई राहत नहीं मिली है। मौसम विभाग के अनुसार 20 से 22 जून तक फिर से बारिश होने की संभावना है। वर्तमान में नमी का स्तर 70 से 85 प्रतिशत के बीच बना हुआ है जिससे उमस बरकरार है।

    Hero Image
    गुरुग्राम में बुधवार को उमस भरी गर्मी से बेहाल युवती अपना बचाव करती नजर आई। जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। क्षेत्र में मंगलवार को हुई वर्षा के बाद तापमान में गिरावट तो दर्ज की गई, लेकिन उमस भरे मौसम ने लोगों को बेहाल कर दिया। बुधवार को अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रही, जिससे तेज धूप नहीं निकली, लेकिन हवा में नमी अधिक होने के कारण चिपचिपाहट ने आमजन को परेशान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह से ही मौसम बदला नजर आया। तापमान में गिरावट आने से सुबह के समय मौसम सुहाना रहा, लेकिन दिन में कभी धूप तो कभी हवा नहीं चलने के कारण उसम ने लाेगों को बेहाल कर दिया।

    प्री-मानसून में बारिश के बन रहे आसार

    मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्री-मानसून की स्थिति बन रही है और इसका असर 20 जून के बाद अधिक स्पष्ट दिखाई देगा। मौसम विभाग के अनुसार 20 से 22 जून के बीच गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से तेज वर्षा होने की संभावना है।

    यदि यह अनुमान सटीक बैठता है, तो लोगों को उमस और गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। वर्तमान में हवा में नमी का स्तर 70 से 85 प्रतिशत के बीच बना हुआ है, जो उमस का मुख्य कारण है। जब तक तेज वर्षा नहीं होती, तब तक उमस से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

    चिकित्सकों के अनुसार अधिक गर्मी और उमस के समय घर से बाहर निकलते समय पानी पीकर निकलें, हल्के सूती वस्त्र पहनें और धूप से बचाव करें। आने वाले दिनों में यदि वर्षा होती है, तो मौसम सुहाना हो सकता है और गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी।

    कहां (तहसील) - कितनी वर्षा हुई (एमएम)

    • गुरुग्राम – 46
    • कादीपुर – 39
    • हरसरू – 39
    • वजीराबाद – 47
    • बादशाहपुर – 38
    • सोहना – 18
    • मानेसर – 42
    • पटौदी – 15
    • फरुखनगर – 54

    (मंगलवार शाम से बुधवार सुबह सात बजे तक हुई वर्षा के आंकड़े)