Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Weather: गुरुग्राम मौसम का बदला मिजाज, आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी ने गर्मी से दिलाई राहत

    Updated: Fri, 29 Mar 2024 06:59 PM (IST)

    तापमान अधिक होने के साथ हवा में नमी की मात्रा अधिक होने से उमस भी लोगों को बेहाल कर रहा था। दिन में तेज धूप व गर्मी ने लोगों ने पसीने छुड़ा दिए थे। हालांकि शुक्रवार को तेज आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दिलाई है। वहीं रेवाड़ी और गुरुग्राम के कई हिस्सों में ओलावृष्टि भी हुई।

    Hero Image
    आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी ने गर्मी से दिलाई राहत

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम/रेवाड़ी। करीब एक सप्ताह से गर्मी की मार झेल रहे लोगों ने शुक्रवार शाम राहत की सांस ली। दिनभर तेज धूप के बाद शाम करीब चार बजे के बाद मौसम का मिजाज बदला गया। ठंडी हवाओं के साथ आसमान में काले बादल छा गए और हल्की बूंदाबंदी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज धूप व गर्मी ने किया बेहाल

    इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले कुछ दिनों से लगातार गर्मी पड़ रही थी। तापमान अधिक होने के साथ हवा में नमी की मात्रा अधिक होने से उमस भी लोगों को बेहाल कर रहा था। दिन में तेज धूप व गर्मी ने लोगों ने पसीने छुड़ा दिए थे।

    वहीं, रेवाड़ी में भी शुक्रवार शाम को तेज आंधी के साथ कई गांवों में ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। शुक्रवार को दिनभर आसमान में हल्के बादल छाए हुए थे। अधिकांश समय धूप निकली थी। शाम चार बजे के बाद 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चलने लगी।

    रेवाड़ी में कई जगह ओलावृष्टि

    इस दौरान गरज चमक के साथ कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में बूंदाबांदी के बीच ओलावृष्टि भी हुई। इससे खेतों में सरसों कटाई बाधित होने के साथ खड़ी गेहूं की फसल भी बिछ गई। अभी गेहूं की कटाई शुरू होनी है। अचानक बदले मौसम के मिजाज ने किसानों को नुकसान पहुंचाया है।

    किसानों ने अगेती गेहूं की भी कटाई आरंभ कर दी है। किसान वर्षा और अंधड़ की स्थिति में सरसों और गेहूं खराब नहीं हो इसके लिए जल्द कटाई करने पर जोर दे रहे हैं। मंडी में सरसों की आवक हो रही है। शुक्रवार को तेज हवा च वाहलने और हल्की बूंदाबांदी से मंडी में सरसों और अन्य अनाज को ढकने में तेजी आई। शुक्रवार को सरसों की आवक कम होने से अव्यवस्था जैसी स्थिति नहीं थी।

    यह भी पढ़ें- Delhi Weather: दिल्ली-NCR में बदला मौसम, तेज आंधी के साथ कई इलाकों में बूंदाबांदी; ओले भी गिरे