Gurugram University में एडमिशन का शेड्यूल जारी, 5 मई से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया; पढ़ें पूरी डिटेल
Gurugram University Admission 2025 गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में दाखिला का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। स्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए 5 मई से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 20 जून तक चलेगी। इसके बाद एक जुलाई को पहली और 11 जुलाई को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। वहीं स्नातकोत्तर कोर्स में दाखिला लेने के लिए दो जून से 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम यूनिवर्सिटी द्वारा दाखिला प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जारी शेड्यूल के अनुसार स्नातक कोर्सों में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी पांच मई से 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एक जुलाई को पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी। पहली मेरिट सूची के बाद सात जुलाई से नौ जुलाई तक पहली काउंसलिंग के जरिए दाखिला दिया जाएगा। पहली काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद दूसरी मेरिट सूची जारी की जाएगी।
11 जुलाई को दूसरी मेरिट लिस्ट
दूसरी मेरिट सूची 11 जुलाई को जारी होगी। दूसरी मेरिट सूची के आधार पर दाखिला होने के बाद दूसरी फिजिकल काउंसलिंग के तहत विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा। दूसरी फिजिकल काउंसलिंग 14 और 15 जुलाई को होगी।
फिजिकल काउंसलिंग के बाद बची हुई रिक्त सीटों को ओपन काउंसलिंग के तहत भरा जाएगा। दाखिला प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 16 जुलाई से नियमित रूप से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।
स्नातकोत्तर कोर्स में दाखिले का यह है शेड्यूल
स्नातकोत्तर कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी दो जून से 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 25 जुलाई को पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी।
पहली मेरिट सूची के बाद 28 जुलाई से 30 जुलाई तक पहली काउंसलिंग के जरिए दाखिला दिया जाएगा। पहली काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद दूसरी मेरिट सूची जारी की जाएगी। दूसरी मेरिट सूची एक अगस्त को जारी होगी।
चार और पांच अगस्त को होगी दूसरी फिजिकल काउंसलिंग
दूसरी मेरिट सूची के आधार पर दाखिला होने के बाद दूसरी फिजिकल काउंसलिंग के तहत विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा। दूसरी फिजिकल काउंसलिंग चार और पांच अगस्त को होगी।
फिजिकल काउंसलिंग के बाद बची हुई रिक्त सीटों को ओपन काउंसलिंग के तहत भरा जाएगा। दाखिला प्रक्रिया समाप्त होने के बाद छह अगस्त से नियमित रूप से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।
दाखिले के संबंध में गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्ररार डॉ. राजीव कुमार सिंह ने कहा,
यूनिवर्सिटी द्वारा नए सत्र 2025-26 में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की वेवसाइट के माध्यम से आनलाइन आवेदन कर सकते है। दाखिले से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर का भी प्रयोग कर सकते है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।