Gurugram : माॅनसून से पहले अंडरपास में पानी छोड़कर जांचा Drainage System, जलभराव से निपटने की तैयारी
गुरुग्राम में मानसून से पहले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए शंकर चौक और एंबियंस मॉल अंडरपास में जीएमडीए द्वारा पानी छोड़कर जांच की गई। इस दौरान पंपि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : Gurugram महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की ओर से मॉनसून से पहले जलनिकासी की तैयारियों को लेकर एंबियंस माल और शंकर चौक Underpass में फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी छोड़कर टेस्टिंग की गई। जिससे Drainage System की खामियों का पता लगाकर समय रहते ठीक किया जा सके।
इस दौरान मानसून के दौरान जलभराव होने से रोकने के लिए Pumping Machinery, DG Set और Drainage System की प्रभावशीलता का परीक्षण किया गया। इस अवसर पर जीएमडीए और एनएचएआइ के अधिकारी मौजूद थे।
रिसाइकिल किया गया पानी अंडरपास में Underground Sump में छोड़ा
फायर ब्रिगेड से रिसाइकिल किया गया पानी अंडरपास में Underground Sump (कुआं) में छोड़ा गया। संप के भर जाने के बाद, पानी को बाहर निकालने के लिए पंपों को चालू किया गया। अंडरपास में स्थापित सभी पंपिंग मशीनरी और डीजी सेट अपनी पूरी क्षमता से काम करते पाए गए।
शहर के सभी अंडरपास के Drainage System की जांच की जाएगी
प्राधिकरण ने शहर के सभी अंडरपास में जांच करने का यह कार्यक्रम तय किया है। अंडरपास में होने वाली इन माक ड्रिल से जमीनी स्थिति का पता लगाने और भारी वर्षा के दौरान जलभराव की किसी भी घटना को रोकने के लिए अंडरपास में डीवाटरिंग पंपिंग सिस्टम के कामकाज का आकलन करने में मदद मिलेगी।
यह माक ड्रिल जीएमडीए द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI), PWD और DLF के अधिकारियों के साथ मिलकर उनके अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में की जाएगी।
छह से 11 मई तक अंडरपास में जलभराव की होगी जांच
छह मई को इफको चौक मेट्रो स्टेशन से एमजी रोड और धनवापुर अंडरपास, सात मई को वाटिका चौक और सिग्नेचर टावर, आठ मई को राजीव चौक और मेदांता रोड, नौ मई को हीरो होंडा चौक, 12 मई को सेक्टर-110-113 और सेक्टर-109-110 अंडरपास, 13 मई को सेक्टर-102-104 अंडरपास और 14 मई को सेक्टर 84-36बी अंडरपास में माक ड्रिल होगी।
छह मई को डीएलएफ साइबर सिटी में दोनों यू-टर्न अंडरपास, सात मई को सिकंदरपुर अंडरपास, आठ मई को डीएलएफ फेज-एक अंडरपास और 9 मई को जेनपैक्ट अंडरपास में माक ड्रिल होगी।
दस मई को अतुल कटारिया चौक और 11 मई को महावीर चौक पर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की ओर से जांच की जाएगी। आठ मई को हुडा सिटी सेंटर अंडरपास पर जांच होगी। इस दौरान अंडरपास में ट्रैफिक सामान्य रूप से चलता रहेगा और सभी लेन यात्रियों के लिए खुली रहेंगी।
- विक्रम सिंह, XEN, जीएमडीए
यह भी पढ़ें: Gurugram में 13 करोड़ से बनेगी ये सड़क, कई गांव के हजारों लोगों को होगा फायदा; पढ़ें पूरी डिटेल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।