Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram News: 90 हजार की बाइक के 2.95 लाख के चालान, ट्रैफिक पुलिस ने किया सीज

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 02:50 PM (IST)

    गुरुग्राम में यातायात पुलिस ने एक ऐसी बाइक को जब्त किया है जिस पर ₹2.95 लाख का चालान बकाया था जबकि बाइक की कीमत ₹90000 है। यह कार्रवाई सेक्टर 41/45 चौराहे पर विशेष जांच अभियान के दौरान की गई। बाइक पर बिना लाइसेंस बिना बीमा और गलत साइड में गाड़ी चलाने जैसे कई उल्लंघन पाए गए। यातायात पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

    Hero Image
    गुरुग्राम में यातायात पुलिस ने एक ऐसी बाइक को जब्त किया है जिस पर ₹2.95 लाख का चालान बकाया था।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी की सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर यातायात पुलिस की कार्रवाई जारी है। यातायात पुलिस ने दिल्ली के रजिस्ट्रेशन नंबर वाले एक बाइक सवार को रोका तो पता चला कि बाइक के 33 चालान काटे गए थे, जिनमें से 29 चालान गुरुग्राम यातायात पुलिस ने काटे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें से किसी भी चालान का भुगतान नहीं किया गया था। इन चालानों का कुल जुर्माना ₹2.95 लाख है, जबकि बाइक की कीमत लगभग ₹90,000 है। कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस ने बाइक जब्त कर ली और युवक को रसीद जारी कर दी।

    पुलिस उपायुक्त (यातायात) डॉ. राजेश मोहन के अनुसार, पिछले गुरुवार को यातायात पुलिस विशेष वाहन जांच अभियान चला रही थी। अभियान के दौरान सेक्टर 41/45 चौराहे पर तैनात जोनल अधिकारी उप-निरीक्षक मोहिंदर सिंह ने एक बाइक सवार को रोका।

    जांच में पता चला कि बाइक का मोटर वाहन अधिनियम 1988 की विभिन्न धाराओं के तहत 33 बार चालान किया गया था, जिनमें से 29 चालान गुरुग्राम क्षेत्राधिकार में थे। बाइक मालिक ने एक भी चालान की जुर्माना राशि का भुगतान नहीं किया।

    उन्होंने बताया कि इन 29 चालानों में से 27 चालान ऑनलाइन कैमरे के माध्यम से और दो चालान मशीन के माध्यम से काटे गए। इन चालानों में बिना लाइसेंस के वाहन चलाना, बिना आरसी के वाहन चलाना, गलत साइड में वाहन चलाना, बिना बीमा के वाहन चलाना, प्रदूषण, मोबाइल का उपयोग करना, बिना नंबर प्लेट और रोड मार्किंग के वाहन चलाना जैसे अपराध शामिल हैं।

    इन पर कुल बकाया जुर्माना राशि 2 लाख 95 हजार रुपये पाई गई। उप-निरीक्षक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत नियमानुसार बाइक को जब्त कर लिया और उसे सेक्टर-29 स्थित लेजर वैली पार्किंग में खड़ा करवा दिया।