गुरुग्राम में Traffic Jam से हर कोई परेशान, साइबर हब से एंबियंस माॅल और दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर हाल बेहाल
गुरुग्राम में साइबर हब से एंबिएंस माल तक के रास्ते पर भयंकर जाम लग रहा है जिससे लोगों को मानसिक परेशानी हो रही है। शंकर चौक पर सबवे निर्माण के कारण सु ...और पढ़ें

संजय गुलाटी, गुरुग्राम: साइबर हब से एंबिएंस माॅल तक जाने वाले रास्ते पर रोज ही भीषण Traffic Jam लग रहा है, जिससे गुरुग्राम निवासियों की परेशानी बढ़ती जा रही है।
इस जाम की वजह है शंकर चौक पर पैदल पथ सबवे का निर्माण किया जाना, जिसकी वजह से सुबह और शाम के समय जाम की यह समस्या विकराल हो जा रही है।
.jpg)
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर वाहनों के पहिये थम जाते हैं। साथ ही एंबियंस अंडरपास में लंबा जाम लग जाता हैं। इसकी वजह से वाहन चालकों को घंटों तक जाम में फंसना पड़ता है।

दिल्ली से साइबर हब और गोल्फ कोर्स रोड तक जाने वाली सड़कें भी इस निर्माण कार्य से प्रभावित हो रही हैं। जिससे पूरे क्षेत्र में यातायात की स्थिति खराब हो गई है।

जाम के कारण यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी समय लग रहा है। सुबह और शाम को पीक टाइम रहता हैं लैकिन अब तो दोपहर में भी जाम की भारी स्थिति बनी रहती हैं ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।