Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में Traffic Jam से हर कोई परेशान, साइबर हब से एंबियंस माॅल और दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर हाल बेहाल

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 04:13 PM (IST)

    गुरुग्राम में साइबर हब से एंबिएंस माल तक के रास्ते पर भयंकर जाम लग रहा है जिससे लोगों को मानसिक परेशानी हो रही है। शंकर चौक पर सबवे निर्माण के कारण सुबह-शाम जाम और भी बढ़ जाता है जिससे दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर वाहनों की गति धीमी हो जाती है। एंबियंस अंडरपास में भी लंबा जाम लगता है जिससे वाहन चालकों को घंटों इंतजार करना पड़ता है।

    Hero Image
    साइबर हब से एंबियंस माल तक लग रहा जाम बना परेशानी। फोटो: संजय गुलाटी

    संजय गुलाटी, गुरुग्राम: साइबर हब से एंबिएंस माॅल तक जाने वाले रास्ते पर रोज ही भीषण Traffic Jam लग रहा है, जिससे गुरुग्राम निवासियों की परेशानी बढ़ती जा रही है।

    इस जाम की वजह है शंकर चौक पर पैदल पथ सबवे का निर्माण किया जाना, जिसकी वजह से सुबह और शाम के समय जाम की यह समस्या विकराल हो जा रही है।

    दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर वाहनों के पहिये थम जाते हैं। साथ ही एंबियंस अंडरपास में लंबा जाम लग जाता हैं। इसकी वजह से वाहन चालकों को घंटों तक जाम में फंसना पड़ता है।

    दिल्ली से साइबर हब और गोल्फ कोर्स रोड तक जाने वाली सड़कें भी इस निर्माण कार्य से प्रभावित हो रही हैं। जिससे पूरे क्षेत्र में यातायात की स्थिति खराब हो गई है।

    जाम के कारण यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी समय लग रहा है। सुबह और शाम को पीक टाइम रहता हैं लैकिन अब तो दोपहर में भी जाम की भारी स्थिति बनी रहती हैं ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner