गुरुग्राम में कांवड़ यात्रा के कारण एमजी रोड पर लगा लंबा जाम, रेंगते नजर आए वाहन
गुरुग्राम में कांवड़ यात्रा के कारण दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद होने से शहर की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है। 21 से 23 जुलाई तक यह प्रतिबंध जारी है जिसके चलते एमजी रोड समेत कई मार्गों पर सोमवार शाम को वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं और यातायात धीमा रहा। पुलिस व्यवस्था बनाए रखने में जुटी है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। गुरुग्राम में कांवड़ यात्रा के चलते पुलिस ने 21 से 23 जुलाई की रात 12 बजे तक दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भारी वाहनों की एंट्री बंद कर दी है। इसके बाद भी साइबर सिटी की विभिन्न सड़कों के साथ एमजी रोड पर ट्रैफिक दबाव बढ़ गया। सोमवार शाम घंटों वाहन रेंगते नजर आए। वाहनों की लंबी कतारें देखी गई।
नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र में सीवरेज संचालन एवं रखरखाव की बेहतर निगरानी और प्रबंधन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निगमायुक्त प्रदीप दहिया द्वारा सीवरेज प्रबंधन सेल (एसएमसी) का गठन किया गया है। यह सेल नगर निगम की ओर से सीवरेज व्यवस्था में पारदर्शिता, समयबद्ध कार्यान्वयन, और दीर्घकालिक योजना निर्माण में अहम भूमिका निभाएगी।
एसएमसी के नोडल अधिकारी अतिरिक्त निगमायुक्त-एक यश जालुका
निगमायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत एसएमसी के नोडल अधिकारी अतिरिक्त निगमायुक्त-एक यश जालुका होंगे तथा सेल में चीफ इंजीनियर विजय ढाका सदस्य सचिव बनाए गए हैं। इनके अतिरिक्त चीफ टाउन प्लानर संजीव मान, सभी कार्यकारी अभियंता तथा तहसीलदार हरिकेश गुप्ता सदस्य को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
सहायक अभियंता मनोज अहलावत अपनी वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ-साथ नोडल अधिकारी को सहायक के रूप में सहयोग प्रदान करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।