Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: गुरुग्राम के लोगों के लिए गुड न्यूज, नगर निगम ने कर ली पूरी तैयारी

    Gurugram road lighting project गुरुग्राम के ओल्ड और न्यू रेलवे रोड को 2.75 करोड़ रुपये की लागत से सजावटी लाइटों से रोशन किया जाएगा। नगर निगम ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है और दो एजेंसियों को काम सौंप दिया है। छह महीने में काम पूरा करने का लक्ष्य है जिससे शहर की सुंदरता बढ़ेगी और अंधेरे की समस्या दूर होगी।

    By Sandeep Kumar Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 26 Aug 2025 04:58 PM (IST)
    Hero Image
    ओल्ड रेलवे रोड पर पुरानी लाइटों को बदलकर सजावटी लाइटें लगाने का काम जल्द शुरू होगा। जागरण

    संदीप रतन, गुुरुग्राम (गुरुग्राम)।(Gurugram road lighting project) ओल्ड व न्यू रेलवे रोड जल्द सजावटी नई लाइटों से जगमगाएंगे। नगर निगम ने इन दोनों सड़कों पर लाइटें लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। दो एजेंसियों को लाइटें लगाने के कार्य का आशय पत्र जारी कर दिया है और एक सप्ताह में काम भी सौंप दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सजावटी लाइटें लगाने पर लगभग 2.75 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बता दें कि वर्षों पुरानी लाइटों के खराब होने, ज्यादातर बंद रहने के कारण अंधेरे की समस्या रहती है। दोनों रेलवे रोड के के किनारे शहर का मुख्य सदर बाजार और कई कॉलोनियां तथा सेक्टर बसे हुए हैं।

    ओल्ड व न्यू रेलवे रोड नए और पुराने शहर को जोड़ने के मुख्य रास्ते हैं। रेलवे स्टेशन तक सड़क पर सजावटी लाइटें लगने से शहर की सुंदरता भी बढ़ेगी। रात के समय सड़कें आकर्षक लगेगी और हादसा हाेने का डर भी नहीं रहेगा।

    छह महीने में पूरा होगा काम

    तय शर्तों के अनुसार एजेंसियों को छह महीने की समय सीमा के भीतर काम पूरा करना होगा। ओल्ड रेलवे रोड और न्यू रेलवे रोड शहर की व्यस्ततम सड़कों में शामिल हैं।

    यहां रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। दोनों ही मार्गों पर लगी पुरानी स्ट्रीट लाइटें लंबे समय से जर्जर हो चुकी थीं। स्थानीय निवासियों और दुकानदारों ने कई बार खराब लाइटों को लेकर नगर निगम से शिकायत की थी।

    • 1 लाख पांच हजार कुल स्ट्रीट लाइटें शहर में लगी हैं।
    • 20 हजार लाइटें ही सीसीएमस (सेंट्रेलाइज्ड कंट्रोल मानीटरिंग सिस्टम )से जोड़ी गई।
    • 797 सीसीएमएस पैनल लगाए गए हैं।
    • 6 हजार लाइटें पिछले दिनों निगम ने लगाई थी।
    • 36 वार्ड नगर निगम के अधीन है।

    दस हजार लाइटों का भी इंतजार

    शहर का दायरा बढ़ चुका है। नगर निगम में 16 नए गांव और बिल्डर कालोनियों के शामिल होने के बाद यहां नई स्ट्रीट लाइट लगाने की जरूरत है। बिल्डर कालोनियों में बिल्डर प्रबंधन ने वर्षों पहले स्ट्रीट लाइटें लगाई थी,जोकि खराब हो चुकी हैं।

    नगर निगम के एसडीओ आशीष हुड्डा ने बताया कि ओल्ड व न्यू रेलवे रोड पर सजावटी लाइटें लगाने का काम जल्द शुरू होगा। दस हजार स्ट्रीट लाइट भी जल्द मिलने वाली हैं।